scriptपीएम मोदी का आज गुजरात- राजस्थान दौरा, पोखरण में देखेंगे भारत शक्ति एक्सासाइज, देंगे 85,000 करोड़ की सौगात | Lok Sabha election 2024 PM Modi visit to rajasthan gujarat on 12 march will see Bharat Shakti tri-service exercise in Pokhran | Patrika News
राष्ट्रीय

पीएम मोदी का आज गुजरात- राजस्थान दौरा, पोखरण में देखेंगे भारत शक्ति एक्सासाइज, देंगे 85,000 करोड़ की सौगात

PM modi gujarat and rajasthan visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार राजस्थान और गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह ‘भारत शक्ति’ एक्सासाइज को देखेंगे और 10 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Mar 12, 2024 / 07:22 am

Shivam Shukla

PM to visit Gujarat and Rajasthan on 12th March

pm modi gujarat and rajasthan visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 12 मार्च को अपने राजस्थान और गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह लगभग 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा वह राजस्थान के पोखरण में ट्राई-सर्विस लाइव फायर और डिफेंस एक्सासाइज के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का एक समन्वित प्रदर्शन ‘भारत शक्ति’ को देखेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO ने रविवार को एक बयान जारी कर दी है।

 

 

Hindi News / National News / पीएम मोदी का आज गुजरात- राजस्थान दौरा, पोखरण में देखेंगे भारत शक्ति एक्सासाइज, देंगे 85,000 करोड़ की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो