इतने रुपए का कटा चालान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलुमलाई नाम के बारे में ट्रैफिक पुलिस को तब पता चला, जब यातायात प्रबंधन केंद्र (टीएमसी) अधिक संख्या में यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहनों की तलाश कर रहा था। शहर के सभी पुलिस स्टेशनों को इस बाबत सूचना भेज दी गई और फिर ट्रैफिक पुलिस को ऐसे वाहनों का पता लगाने और जुर्माना वसूलने को कहा गया। जांच शुरू की और इसी दौरान पाया कि एलुमलाई नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत एक स्कूटर पर 255 चालान थे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने एलुमलाई पर 1.34 लाख रुपये का चालान काटा है।
कारण जान हैरान रह जाएंगे
पुलिस ने एलुमलाई को थाने बुलाया और चालान की जानकारी थी। जब उससे से पूछताछ की गई तो एलुमलाई ने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह शहर भर में लगाए गए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) कैमरों के बारे में नहीं जानता था। पुलिस के मताबिक एलुमलाई और उसके बेटे को कई जगहों पर बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाते देखा गया था।