scriptLandslide in Wayanad: वायनाड भूस्खलन पर PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, खरगे, राहुल और प्रियंका गांधी ने जताया दुख | Landslide in Wayanad: PM Modi announced compensation for Wayanad landslide, Kharge, Rahul and Priyanka Gandhi expressed grief | Patrika News
राष्ट्रीय

Landslide in Wayanad: वायनाड भूस्खलन पर PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, खरगे, राहुल और प्रियंका गांधी ने जताया दुख

Landslide in Wayanad: केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने तबाही मचा दी, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 24 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्लीJul 30, 2024 / 11:35 am

Shaitan Prajapat

Landslide in Wayanad: केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने तबाही मचा दी, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 24 लोगों की मौत हो गई। जबकि सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। वायनाड में हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों में एक नेपाली परिवार का एक वर्षीय बच्चा भी शामिल है। इसकी वजह से कम से कम चार गांवों मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा का संपर्क टूट गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हवाई मार्ग से निकालने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भूस्खलन प्रभावित पहाड़ी जिले के लिए रवाना हो गए हैं। वायनाड भूस्खलन में जान गंवाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी दुख जताया है।

पीएम मोदी मृतक परिजनों को देंगे दो-दो लाख

वायनाड भूस्खलन में 23 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक परिजनों को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल लोगों के लिए जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

खरगे बोले, इस घटना बेहद दुखी हूं

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा कि वायनाड में हुए भूस्खलन से बेहद दुखी हूं, जहां कई लोगों के फंसे होने की खबर है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं राज्य और केंद्र सरकारों से आग्रह करता हूं कि वे राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाएं और सभी एजेंसियों के साथ समन्वय करके पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करें।

राहुल गांधी ने केरल सीएम और वायनाड जिला कलेक्टर से की बात

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड के जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि बचाव अभियान जारी है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है।
प्रियंका गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, मैं वायनाड के मेप्पाडी के पास हुए भीषण भूस्खलन से हुई तबाही से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं आशा करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाए। मैं सरकार से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं और यूडीएफ कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती हूं कि वे इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को सहायता और सांत्वना देने के लिए आगे आएं।

Hindi News / National News / Landslide in Wayanad: वायनाड भूस्खलन पर PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, खरगे, राहुल और प्रियंका गांधी ने जताया दुख

ट्रेंडिंग वीडियो