Land For Job Scam: 13 अगस्त की तारीख तय
अदालत में नई चार्जशीट के आधार पर अब बहस शुरू होगी, जिसके लिए न्यायाधीश विशाल गोगने ने 13 अगस्त की तारीख तय की है। इससे पहले ED ने इसी साल जनवरी में लालू परिवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और अमित कात्याल के नाम शामिल थे। इसके अलावा रेलवे के पूर्व कर्मचारी हृदयानंद चौधरी का नाम भी चार्जशीट में था। उस वक्त इस मामले की जांच CBI ने शुरू की थी, जिसके बाद ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से मामले को हाथ में लिया।
क्या है आरोप
जांच एजेंसी का आरोप है कि जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री थे, तब Group-D की नौकरियां देने के एवज में लोगों से सस्ते दाम पर या फ्री में जमीनें ली गईं। इस केस में लालू यादव समेत परिवार के कई लोग आरोपी हैं। एजेंसी के मुताबिक जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, वो गरीब परिवारों से हैं। ED के अलावाCBI ने भी इस केस में लालू परिवार (Lalu Family) को आरोपी बनाया है। केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि नौकरी के बदले जमीन (Land For Job) का पूरा खेल एके इन्फोसिस्टम्स और एबी एक्सपोर्ट्स के नाम पर किया गया। अधिकारियों का मानना है कि इन कंपनियों को लालू परिवार को फायदा देने के लिए बनाया गया था। बता दें कि एके इन्फोसिस्टम्स ने 1.89 करोड़ रुपये में जमीन के 11 टुकड़े खरीदे थे फिर बाद में महज 1 लाख रुपये में लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर कर दिया।