फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन चिकित्सकों ने लालू यादव की बीमारियों को लेकर चिंता जरूर जाहिर की है। दरअसल लालू यादव पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – सीढ़ियां से उतरने के दौरान गिरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कंधे की हड्डी टूटी
बता दें कि इससे पहले रविवार को सीढ़ियों से गिरने के बाद लालू यादव के कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। बताया जा रहा है कि लालू यादव की पीठ में भी चोट लगी है। दरअसल राजद सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों पटना में अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर रह रहे हैं। जहां वह सीढ़ियों पर से गिर गए।
डॉक्टरों की निगरानी में डॉक्टर
लालू यादव के करीबी सहयोगी ने बताया कि जांच में लालू के कंधे में फ्रैक्चर दिखा है। चोट के बाद एक क्रेप पट्टी लगा दी गई है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – लालू यादव पलामू कोर्ट से हुए रिहा, अदालत ने 6 हजार रुपए अर्थ दंड लेकर दी ‘आजादी’, आचार संहिता उल्लघंन का मामला