‘लाड़ली बहना योजना निकालनी चाहिए’- ओवैसी
RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘जैसे महाराष्ट्र में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के अकाउंट में पैसे आते हैं बिल्कुल वैसे ही मोहन भागवत को यह कहना चाहिए कि अगर जो भी ज्यादा बच्चे पैदा करेगा तो हम उसके खाते में भी इतने पैसे देंगे। मोहन भागवत को बोलना चाहिए कि जो ज्यादा बच्चे पैदा करेगा हम उसके खाते में 1500 या 2000 रुपए डालेंगे। उन्हें ऐसी ही स्कीम निकालनी चाहिए। अल्लाह की दुआ से मेरे पास छह बच्चे हैं। पीएम मोदी और अमित शाह भी छह भाई-बहन हैं। ये नरेन्द्र मोदी को जाकर सिखाना चाहिए था जिन्होंने कहा था कि मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते है, हिंदू बहनों के गले से मंगलसूत्र छीनकर उन्हें दिया जाएगा जो ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं।’
अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर भी बोले
अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर शिव मंदिर होने के दावे पर AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा, ‘अजमेर शरीफ दरगाह भारत की धर्मनिरपेक्षता का प्रतिनिधित्व करती है। अजमेर शरीफ दरगाह और सलीम चिश्ती दरगाह भी जांच के दायरे में है। प्लेसेस ऑफ़ वर्सेप एक्ट का पालन किया जाना चाहिए।’