scriptKrishna Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत के दौरान जानिए क्या खाएं, इन बातों का रखें विशेष ध्यान | Krishna Janmashtami 2021: What can we eat during Janmashtami fast? | Patrika News
राष्ट्रीय

Krishna Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत के दौरान जानिए क्या खाएं, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Krishna Janmashtami 2021: जन्माष्टमी के व्रत पर एकादशी व्रत के समान ही समस्त नियमों का पालन करना होता है। इस दिन व्रत करने वाले लोग एक विशेष प्रकार का आहार ही ग्रहण कर सकते हैं, कुछ विशेष चीजों का पूर्ण रूप से त्याग करना होता है।

Aug 30, 2021 / 08:37 am

सुनील शर्मा

janmashtami_.png
Krishna Janmashtami 2021: नई दिल्ली। जन्माष्टमी के पर्व का हिंदू धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व है। इस दिन व्रत रखने पर कुछ नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होता है जिनमें से एक भी नियम का टूटना जन्माष्टमी का व्रत खंडित होने का कारण बन सकता है।
जन्माष्टमी के व्रत पर एकादशी व्रत के समान ही समस्त नियमों का पालन करना होता है, साथ ही पूरे दिन अन्न का एक भी दाना ग्रहण नहीं करना होता है। व्रत करने वाले लोग एक विशेष प्रकार का आहार ही ग्रहण कर सकते हैं, कुछ विशेष चीजों का पूर्ण रूप से त्याग करना होता है। आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी का व्रत कैसे करें और इस दिन क्या-क्या खा सकते हैं।
जन्माष्टमी का व्रत देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके से किया जाता है। कुछ जगहों पर पूर्णतया निराहार और निर्जल रह कर व्रत किया जाता है तो कुछ स्थानों पर फलाहार किया जाता है और कुछ स्थानों पर सूर्यास्त के पश्चात कुछ नहीं खाया-पिया जाता है। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Krishna Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान को खिलाते हैं 56 भोग, ऐसे शुरू हुई थी यह परंपरा

शरीर में ऊर्जा और एनर्जी बनाए रखें
व्रत करने से शरीर में ऊर्जा और एनर्जी दोनों की कमी आती है। ऐसे में आपको व्रत के दिन कुछ ऐसा लेना चाहिए जो व्रत के अनुकूल भी हो और आपकी बॉडी को ऊर्जा भी दे सकें। इसके लिए आप ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं।
फल तथा जूस
जन्माष्टमी के व्रत में आप फल भी खा सकते हैं। पानी की अधिकता वाले फल जैसे खीरा, खरबूज, मौसमी आदि खाने से आपके शरीर में पानी की भी कमी नहीं होगी और आपको भूख भी कम लगेगी। आप चाहे तो आम, केला, अनार जैसे फल भी खा सकते हैं या उनका जूस पी सकते हैं।
यह भी पढ़ें

ये है इस बार जन्माष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त, जानिए कैसे करें पूजा

दही की लस्सी अथवा छाछ
व्रत के दौरान दही की लस्सी अथवा मीठी छाछ पीने से भी शरीर में पानी की कमी नहीं होती और पेट भी भर जाता है। जो लोग पूर्णतया निराहार रहकर व्रत करते हैं, उनके लिए दही की लस्सी सर्वोत्तम है। इससे उनके शरीर में ऊर्जा की भी कमी नहीं आती।
कुट्टू का आटा
भारत के कुछ हिस्सों में कुट्टू के आटे का भी व्रत के दौरान प्रयोग किया जाता है। आप कुट्टू के आटे का प्रयोग कर रोटी बना सकते हैं, हलवा बना सकते हैं अथवा अन्य किसी रूप में ले सकते हैं। यह गेंहू के आटे के समान ही शरीर को ताकत देता है तथा भूख को शांत करता है।
यह भी पढ़ें

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहा दुर्लभ संयोग, व्रत करने से होंगे ये फायदे

ऐसे खोलें जन्माष्टमी का व्रत
जन्माष्टमी के व्रत में बहुत से लोग सूर्यास्त के बाद कुछ नहीं लेते और मध्यरात्रि को जब भगवान कृष्ण का जन्म होता है, तब उनकी पूजा कर व्रत खोलते हैं। यदि आप भी इसी तरह व्रत कर रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि व्रत खोलते ही एकदम से बहुत ज्यादा न खाएं अन्यथा गैस तथा अन्य समस्याओं के चलते पेट दर्द हो सकता है। व्रत खोलते समय थोड़ा सा दही अथवा पानी लें, उसके बाद हल्के-फुल्के भोज्य पदार्थ या फल ग्रहण कर व्रत खोलें। इससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा।

Hindi News / National News / Krishna Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत के दौरान जानिए क्या खाएं, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो