scriptKolkata doctor rape and murder updates: पीड़िता के शरीर में मिले 150 मिलीग्राम सीमन से हुई गैंगरेप की पुष्टि | Kolkata doctor rape and murder updates: Gangrape confirmed by 150 mg semen found in the victim's body | Patrika News
राष्ट्रीय

Kolkata doctor rape and murder updates: पीड़िता के शरीर में मिले 150 मिलीग्राम सीमन से हुई गैंगरेप की पुष्टि

पोस्टमार्टम में पीड़िता के शरीर में 150 मिलीग्राम सीमन पाया गया, इससे सामूहिक बलात्कार की आशंका की पुष्टि होती है। अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ डॉक्टर की पहचान उजागर करने का आरोप लगाती एक अलग शिकायत भी दर्ज की गई है।

कोलकाताAug 15, 2024 / 01:14 pm

Anand Mani Tripathi

प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में CBI ने बुधवार सुबह कोलकाता पुलिस से घटना के सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। एक्शन में आते ही सीबीआइ की टीम शाम करीब 4.45 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच के लिए सीबीआइ की विशेष टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंची। टीम में डीजी रैंक के एक अधिकारी भी हैं। घटना के विरोध में चिकित्सक बुधवार को भी हड़ताल पर रहे। एम्स और सफदरजंग सहित दिल्ली के कई अस्पतालों में बुधवार को चिकित्सकों की हड़ताल रही।
डॉक्टर के माता-पिता ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अपनी याचिका में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गला घोंटने से मौत हुई है और यौन उत्पीड़न के भी संकेत मिले हैं। याचिका में कहा गया है कि पोस्टमार्टम में पीड़िता के शरीर में 150 मिलीग्राम सीमन पाया गया, इससे सामूहिक बलात्कार की आशंका की पुष्टि होती है। अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ डॉक्टर की पहचान उजागर करने का आरोप लगाती एक अलग शिकायत भी दर्ज की गई है।

पत्नी के साथ भी मारपीट करता था आरोपी

जांच सीबीआइ को सौंपे जाने से पहले पुलिस ने एक आरोपी सिविल वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि रॉय पर पिछले साल उसकी तीन महीने की गर्भवती पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इससे पहले भी 8 अगस्त, 2022 को उसके खिलाफ इसी तरह के आरोपों के साथ एक और शिकायत दर्ज की गई थी। दोनों बार, रॉय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार शाम इंडिया गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस पर भी पलटवार किया। इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि ‘पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाता है।’ ममता ने सीपीआइ (एम) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब वामपंथी पार्टी सत्ता में थी, तब बंगाल में ‘जघन्य अपराध’ किए गए थे और कांग्रेस शासित राज्यों से भी ऐसी ‘कई घटनाएं’ सामने आई हैं।

Hindi News / National News / Kolkata doctor rape and murder updates: पीड़िता के शरीर में मिले 150 मिलीग्राम सीमन से हुई गैंगरेप की पुष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो