scriptHariyali Teej 2024: रंगों से भरा है हरियाली तीज का पर्व, जानिए कब है शुभ मुहूर्त | know when is auspicious time of Hariyali Teej 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

Hariyali Teej 2024: रंगों से भरा है हरियाली तीज का पर्व, जानिए कब है शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej 2024: इस बार हरियाली तीज हिंदू पंचांग के अनुसार 6 अगस्त, 2024 को रात्रि 7 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 7 अगस्त, 2024 को रात्रि 10 बजे तक मनाई जाएगी।

नई दिल्लीJul 31, 2024 / 04:13 pm

Prashant Tiwari

सावन का मौसम अपने साथ कई तरह के रंग लेकर आता है। जहां एक ओर शिवभक्त भक्ति में डूबे रहते हैं, वहीं इस माह एक खास पर्व मनाया जाता है। जिसे आप सभी हरियाली तीज के नाम से जानते हैं। यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हरियाली तीज का अपने आप में एक विशेष महत्व है। सभी लोग इसे अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। ऐसे में कई लोग इस दिन उपवास रखकर शिव-पार्वती का पूजन करते हैं तो कहीं महिलाएं इस दिन कई तरह का आयोजन करती हैं। ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन जो महिलाएं उपवास रखती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। हिन्दू धर्म में हरियाली तीज बेहद ही भक्ति और उत्साह के साथ मनाई जाती है।
know when is auspicious time of Hariyali Teej 2024
अगस्त की इस तारीख को मनाई जाएगी तीज

इस बार हरियाली तीज हिंदू पंचांग के अनुसार 6 अगस्त, 2024 को रात्रि 7 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 7 अगस्त, 2024 को रात्रि 10 बजे तक मनाई जाएगी। अगर पंचांग के हिसाब से चलें तो हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा। यह पर्व देश के ज्यादातर राज्यों में बेहद ही खास तरह से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं, हरी चूड़ियां पहनती हैं, और हरे रंग के कपड़ों के साथ सोलह श्रृंगार करती हैं। इस दिन झूले झूलने का भी विशेष महत्व है। गांवों में यह पर्व पूरे जोश के साथ मनाया जाता है। विशेष रूप से हरियाणा और उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां मायके वाले अपनी बेटी के घर में सावन का सिंधारा भेजते हैं। वहीं सास अपनी बहुओं को इस दिन विशेष तरह का उपहार देती हैं।
know when is auspicious time of Hariyali Teej 2024
सैकड़ों साल की तपस्या के बाद भगवान शिव से मिली थी माता पार्वती

हरियाली तीज के पीछे की कहानी के बारे में कहा जाता है कि इस दिन माता पार्वती सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद भगवान शिव से मिली थीं, इसलिए इस दिन महिलाएं उपवास रखकर अपने सुहाग की लम्बी आयु की कामना करती है। कई जगहों पर कुंवारी कन्या भी इस दिन उपवास रखती है, ताकि वह योग्य वर की पा सके। हरियाली तीज वैसे तो पूरे भारत में ही मनाई जाती है मगर हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुरू और ब्रज आचल में यह विशेष रूप से मनाई जाती है।
विशेष रूप से बनाया जाता है ‘घेवर’

know when is auspicious time of Hariyali Teej 2024
इस दिन घरों में खास तरह के पकवान बनाए जाते हैं, जिसमें खीर और मालपुआ जैसी मिठाइयां शामिल हैं। एक खास तरह की मिठाई ‘घेवर’ विशेष रूप से तीज के पर्व पर ही बनाई जाती है। शहरों की बात करें तो कई प्रमुख शहरों में इस पर्व को खास बनाने के लिए मेलों का आयोजन किया जाता है। जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ तीज मना सकते हैं। हर बार की तरह इस बार भी पर्यटन विभाग के आईएनए में दिल्ली हाट में तीज मेले का आयोजन किया जा रहा है। 2 से 7 अगस्त, 2024 तक चलने वाले इस मेले में चूड़ियों व मेहंदी के स्टॉल, हस्त कला और हस्तशिल्प के स्टॉल के अलावा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

Hindi News / National News / Hariyali Teej 2024: रंगों से भरा है हरियाली तीज का पर्व, जानिए कब है शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो