सिर पर मंडरा रहा मंकीपॉक्स का खतरा, सरकारों की लापरवाही के कारण कहीं कोरोना की तरह भारी न पड़ जाए मंकीपॉक्स
भारत में मंकीपॉक्स का सबसे पहला मामला 14 जुलाई को सामने आया था। केरल के अलावा तमिलनाडु और दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि इससे पहले केरल सरकार ने पुष्टि की थी कि 30 जुलाई को एक 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी। इस व्यक्ति का सैम्पल लिया गया था जो पॉजिटिव आने से देश में मंकीपॉक्स के कारण एक मृत्यु की पुष्टि की गई थी।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में मंकीपॉक्स को लेकर ग्लोबल हेल्थ पब्लिक इमरजेन्सी घोषित किया है। वैश्विक स्तर पर, 75 देशों से मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।