केजरीवाल बोले- पीएम घबराए हुए हैं
इस जांच पर केजरीवाल ने कहा मेरे ऊपर की जा रही जांच बताती है की पीएम घबराए हुए हैं। सीएम ने आगे कहा, ‘यह पहली जांच नहीं है। उनलोगों ने 50 से ज्यादा जांच की है। उनलोगों ने 33 से ज्यादा केस मेरे खिलाफ दर्ज कर लिये हैं। इनकी पिछले 8 सालों से जांच हो रही है लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। इसलिए इन्होंने एक नई जांच शुरू कर दी है। इसका भी स्वागत है। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा।’
केजरीवाल झुकने वाला नहीं
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ’24 घंटे केवल और केवल इन्क्वॉयरी-इन्क्वॉयरी का गेम खेलते रहते हैं या केवल भाषणबाजी करते रहते हैं। और काम तो कुछ करते नहीं हैं। ये लोग ये चाहते हैं कि मैं इनके सामने झुक जाऊं। ये लोग चाहते हैं कि ये मेरे को तोड़ दें। वो नहीं होने वाला। केजरीवाल झुकने वाला नहीं है। ये फर्जी इन्क्वॉयरी जितनी मर्जी कर लें, जितनी मर्जी केस कर लें, मैं झुकने वाला नहीं हूं।’
CBI ने कागज दिखाने को कहा
सोमवार को पत्र लिखकर CBI की एंटी करप्शन ब्रांच ने लोक निर्माण विभाग (PWD) ने उससे आवास से संबंधित रिकॉर्ड मांगे हैं जिनमें बदलाव के संबंध में उसके अधिकारियों की सिफारिश और मंजूरी, निविदा दस्तावेज़, ठेकेदारों द्वारा लगाई गई बोली, भवन योजना को मंजूरी और मॉड्यूलर रसोईघर, मार्बल का फर्श और अन्य सजावटी कार्य जैसी बेहतर विशिष्टताओं के लिए ग्राहक से अनुरोध शामिल हैं। साथ में सभी भुगतान से सम्बंधित कागज को भी जमा करने को कहा है।