मारे गए आतंकियों के पास से जवानों को भारी संख्या में हथियार बरामद हुआ है, जिसमें एक एके 47 राइफल, 2 पिस्तौल शामिल हैं। बीते दिन जम्मू कश्मीर DGP दिलबाग सिंह ने मीडिया से बात करते हुए आतंकियों का सपोर्ट करने वालों को भी चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि “जम्मू-कश्मीर में जो अमन के दुश्मन हैं, उन्होंने दहशतगर्दी के नाम पर ऐसे संस्थान बनाए जो दहशत को जिंदा रखने के लिए काम करती रहीं। एक-एक करके ऐसे चीजों की निशानदेही हो रही है, जिन लोगों का दहशतगर्दियों के साथ संबंध है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी।”
15 अक्टूबर को कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण की आतंकियों ने की थी हत्या
इसी साल 15 को कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की आंतकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूरन भट्ट पर को जब गोली मारी गई थी तब वह सेब के बागान में जा रहे थे। आंतकी पूरन भट्ट को गोली मारकर फरार हो गए थे, जिसके बाद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था।