scriptआतंकी लतीफ लोन के मारे जाने के बाद बोली कश्मीरी पंडित पूरन भट्ट की पत्नी- अब मिली कलेजे को ठंडक | Kashmiri Pandit Puran Bhatt's wife said after terrorist Latif Lone was killed- justice met | Patrika News
राष्ट्रीय

आतंकी लतीफ लोन के मारे जाने के बाद बोली कश्मीरी पंडित पूरन भट्ट की पत्नी- अब मिली कलेजे को ठंडक

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने आज लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इसमें कश्मीरी पंडित पूरण भट्ट की हत्या में शामिल आतंकी भी मारा गया है, जिसको लेकर पूरन भट्ट की पत्नी का बयान सामने आया है।

Dec 20, 2022 / 02:10 pm

Abhishek Kumar Tripathi

kashmiri-pandit-puran-bhatt-s-wife-said-after-terrorist-latif-lone-was-killed-justice-met.jpg

Kashmiri Pandit Puran Bhatt’s wife said after terrorist Latif Lone was killed- justice met

जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में मंगलवार यानी आज जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों दहशतगर्द प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। कश्मीर ADGP विजय कुमार ने बताया है कि मारे गए तीनों आतंकियों में से 2 की पहचान हो गई है। इसमें से एक लतीफ लोन है, जो कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था।
कश्मीरी पंडित पुरण कृष्ण भट की हत्या में शामिल आतंकी के मारे जाने के बाद दिवंगत पूरन भट की पत्नी ने कहा कि आज उनके पति की हत्या में शामिल आतंकवादी को सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया है, जिससे उन्हें न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसा होना ही था क्योंकि उसने एक निर्दोष व्यक्ति को मार डाला। इसके लिए पुरण की पत्नी ने सुरक्षा बलों की तारीफ भी की। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुरण भट की हत्या में शामिल आतंकी के मारे जाने के बाद उनकी पत्नी बोलीं अब न्याय और कलेजे को ठंडक मिली है।
आतंकियो के पास से भारी संख्या में हथियार बरामद
मारे गए आतंकियों के पास से जवानों को भारी संख्या में हथियार बरामद हुआ है, जिसमें एक एके 47 राइफल, 2 पिस्तौल शामिल हैं। बीते दिन जम्मू कश्मीर DGP दिलबाग सिंह ने मीडिया से बात करते हुए आतंकियों का सपोर्ट करने वालों को भी चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि “जम्मू-कश्मीर में जो अमन के दुश्मन हैं, उन्होंने दहशतगर्दी के नाम पर ऐसे संस्थान बनाए जो दहशत को जिंदा रखने के लिए काम करती रहीं। एक-एक करके ऐसे चीजों की निशानदेही हो रही है, जिन लोगों का दहशतगर्दियों के साथ संबंध है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी।”
 
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gg6nd

15 अक्टूबर को कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण की आतंकियों ने की थी हत्या

इसी साल 15 को कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की आंतकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूरन भट्ट पर को जब गोली मारी गई थी तब वह सेब के बागान में जा रहे थे। आंतकी पूरन भट्ट को गोली मारकर फरार हो गए थे, जिसके बाद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें

शोपियां में मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकी ढेर, कश्मीरी पंडित का हत्यारा भी मारा गया

 

Hindi News / National News / आतंकी लतीफ लोन के मारे जाने के बाद बोली कश्मीरी पंडित पूरन भट्ट की पत्नी- अब मिली कलेजे को ठंडक

ट्रेंडिंग वीडियो