scriptKashmir Weather: कश्मीर घाटी में शीतलहर का कहर, जमने लगी डल झील, बर्फबारी से हाईवे बंद | Kashmir Weather: Cold wave wreaks havoc in Kashmir valley, Dal lake starts freezing, highway closed due to snowfall | Patrika News
राष्ट्रीय

Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में शीतलहर का कहर, जमने लगी डल झील, बर्फबारी से हाईवे बंद

Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में बुधवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे ​रिकॉर्ड हुआ है।

जम्मूDec 11, 2024 / 11:47 am

Shaitan Prajapat

Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में बुधवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे ​रिकॉर्ड हुआ है। सुबह से ही श्रीनगर-लेह राजमार्ग के जोजिला दर्रे पर ताजा बर्फबारी हो रही है। ऐसे में हाईवे दिन भर के लिए बंद कर दिया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा है, जबकि गुलमर्ग में शून्य से 6 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज हुआ है। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 5, कटरा में 5.9, बटोटे में 1.5, बनिहाल में शून्य से 2.1 और भद्रवाह में शून्य से 2.6 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया है।

पानी के लिए लोगों को करना पड़ रहा संघर्ष

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों सर्दी और तेज होने वाली है। 24 दिसंबर तक ठंडा और शुष्क मौसम रहने वाला है। इस दौरान ठंड और बढ़ेगी। श्रीनगर शहर और अन्य जगहों पर लोग सुबह-सुबह नलों से पानी निकालने के लिए संघर्ष करते देखे गए। लोगों को ताजा सब्जियां नहीं मिल पा रही है। ऐसे में स्थानीय लोग शरद ऋतु के महीनों में सुखाकर संग्रहीत किए बैंगन, टमाटर और कद्दू जैसी सूखी सब्जियों का उपयोग करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


जमने वाली है झीलें

हालांकि डल झील, वुलर झील, मानसबल झील और निगीन झील जैसे जल निकाय अभी तक जमे नहीं हैं, लेकिन पानी की सतह पर छाई अत्यधिक ठंड के कारण सुबह के समय इन झीलों में नौका विहार की गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं। सुबह की सैर करने वालों ने भी अत्यधिक ठंड के कारण अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है।

21 दिसंबर से शुरू होगी ‘चिल्लई कलां’

घाटी में ‘चिल्लई कलां’ नामक 40 दिनों की तीव्र सर्दी की अवधि 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है जो 30 जनवरी को खत्म होगी। बिजली की खपत और अन्य उत्पादकों से आयात के बीच भारी अंतर के कारण बिजली की आपूर्ति लगातार जारी है। ऐसे में स्थानीय लोगों के लिए ‘कांगड़ी’ नामक विलो विकर टोकरी में बुने हुए अंगारे से भरे अग्निपात्र को ‘फेरन’ नामक ढीले ट्वीड ओवर गारमेंट के नीचे रखते है ताकि ठंड से बचा हो सके।

Hindi News / National News / Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में शीतलहर का कहर, जमने लगी डल झील, बर्फबारी से हाईवे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो