इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय ने 3 जनवरी से शुरू होने वाली सभी परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था। इसके पीछे का कारण विश्वविद्यालय के 140 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित होना था।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर
विश्वविद्यालय को तत्काल बंद करने का निर्देश देते हुए सभी छात्रों को सूचित किया था। सूचना में विश्वविद्यालय ने लिखा था, “आदेश का उल्लंघन करने पर IPC की धारा 188, महामारी रोग अधिनियम, 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की अन्य संबंधित धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।” जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 199 नए मामले सामने आए थे जिसमें 140 छात्र शामिल हैं जो कोरोना की चपेट में आए हैं।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: आतंक से जंग के बीच बढ़ेगी पुलिस की ताकत, मिलेगी अमरीकी असॉल्ट राइफल और पिस्टल