scriptSchools Holiday: स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित, प्रशासन ने जारी किया आदेश | Karnataka: Due to rain, holiday declared in schools and colleges in many districts including Mysore today | Patrika News
राष्ट्रीय

Schools Holiday: स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित, प्रशासन ने जारी किया आदेश

Schools Holiday: कर्नाटक में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। मैसूर जिले में रविवार से लगातार बारिश जारी रहने की वजह से सोमवार को जिले के आंगनबाड़ियों, स्कूलों और कॉलेजों बंद रहेंगे।

बैंगलोरDec 02, 2024 / 12:53 pm

Shaitan Prajapat

School Time

School Time

Schools Holiday: कर्नाटक में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। मैसूर जिले में रविवार से लगातार बारिश जारी रहने की वजह से सोमवार को जिले के आंगनबाड़ियों, स्कूलों और कॉलेजों बंद रहेंगे। मैसूर जिला आयुक्त जी लक्ष्मीकांत रेड्डी ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार को आंगनबाड़ी, स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में रखने का आदेश जारी किया है। जिले में बीते 24 घंटे से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मैसूर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।

भारी बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद

मैसूर में लगातार जारी बारिश की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। जलभराव के कारण सड़कों पर जबरदस्त ट्रैफिक देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के बाद सोमवार को कर्नाटक के मांड्या, कोलार, चामराजनगर और चिक्काबल्लापुर में सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश का ऐलान कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Rules Change: आज से बदल गए OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, हर जेब पर दिखेगा असर!


आईएमडी ने जारी किया भारी का ऐलान

मांड्या जिले में लगातार बारिश हो रही है। दो दिसंबर को मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके मद्देनजर बच्चों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि, मांड्या के डीसी डॉ. कुमार का कहना है कि आगामी शनिवार को पूरे दिन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। चक्रवात फेंगल के कारण बारिश हो रही है और आगे भी जारी रहेगी।

Hindi News / National News / Schools Holiday: स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित, प्रशासन ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो