राष्ट्रीय

कर्नाटकः युवा महोत्सव से पहले रोड शो में PM मोदी की सुरक्षा में सेंध, टीम कर रही जांच

कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध हुई है। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के पास एक शख्स माला लेकर पहुंचा, जिसको हिरासत में ले लिया गया है। टीम इस मामले की जांच कर रही है।
 
 

Jan 12, 2023 / 05:21 pm

Abhishek Kumar Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो करके लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, जिस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। रोड शो के दौरान एक शख्स हाथ में माला लिए प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास पहुंचकर माला पहनाने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास आने वाले सख्स से अभी पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद इसके बारे में ज्यादा जानकारी आ सकती है।
हालांकि हुबली के पुलिस कमिश्नर ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक होने से इनकार किया है,लेकिन जो वीडियो सामने आया उसमें एक शख्स हाथ में माला लिए तेजी से प्रधानमंत्री को गाड़ी के पास पहुंचते हुए दिखाई दे रहा है।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वेरिकेट से कूद कर प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आया था शख्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आने वाला शख्स पहले वेरिकेट की दूसरी तरफ खड़ा था। जिस समय प्रधानमंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, तभी वह अचानक से वेरिकेट से कूद कर प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास आ गया। अभी तक प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास आने वाले शख्स की पहचान सामने नहीं आई है।
 
PM को देखकर बच्चों में खुशी
प्रधानमंत्री को देखकर बच्चों में खुशी देखी जा रहा है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कार्यक्रम में पहुंची एक स्थानीय लड़की ने कहा कि “मैं पहली बार PM को देखकर बहुत खुश हूं। मैं चाहती हूं कि PM युवा दिवस के मौके पर बच्चों के माता-पिता को कहें कि वो पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को दूसरे शहर भेजें।”

यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय युवा महोत्सव का PM मोदी करेंगे शुभारंभ, विवेकानंद जयंती पर हुबली में जुटेंगे 30 हजार युवा

Hindi News / National News / कर्नाटकः युवा महोत्सव से पहले रोड शो में PM मोदी की सुरक्षा में सेंध, टीम कर रही जांच

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.