scriptकर्नाटक के मंदिर में नहीं होगी टीपू सुल्तान के दौर से चली आ रही ‘सलाम आरती’, बदला गया 300 साल पुराना नाम | Karnataka BJP renamed ritual 'Salaam Aarti' to 'Aarti Namaskara' started by Tipu Sultan | Patrika News
राष्ट्रीय

कर्नाटक के मंदिर में नहीं होगी टीपू सुल्तान के दौर से चली आ रही ‘सलाम आरती’, बदला गया 300 साल पुराना नाम

टीपू सुल्तान के समय कर्नाटक के सभी मंदिरों में सलाम आरती हुआ करती थी। ये रीति-रिवाज तब से अब तक चले आ रहा था। मगर अब इसका नाम बदला जाने वाला है। टीपू सुल्तान के शासनकाल के समय से फारसी नाम से पुकारे जाने वाले इस परंपरा का नाम बदलकर संस्कृत में रखा जाने वाला है।

Dec 11, 2022 / 05:06 pm

Archana Keshri

Karnataka BJP renamed ritual 'Salaam Aarti' to 'Aarti Namaskara' started by Tipu Sultan

Karnataka BJP renamed ritual ‘Salaam Aarti’ to ‘Aarti Namaskara’ started by Tipu Sultan

कर्नाटक सरकार ने 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान के समय के मंदिरों में जारी ‘सलाम आरती’, ‘सलाम मंगल आरती’ और ‘दीवतिगे सलाम’ जैसे रीति-रिवाजों का नाम बदलने का फैसला किया है। इन नामों को स्थानीय नाम देने का फैसला किया गया है। यह फैसला हिंदुत्व संगठनों की मांग पर लिया गया है। इन संगठनों ने राज्य सरकार से टीपू सुल्तान के नाम पर होने वाले अनुष्ठानों को खत्म करने की मांग की थी, जिसमें ‘सलाम आरती’ जैसे रीति-रिवाजों के नाम शामिल थे।
 


माना जाता है कि 18वीं शताब्दी में मैसूर शासक टीपू ने इन मंदिरों में अपनी यात्रा के दौरान आरती का नामकरण किया था। टीपू सुल्तान चाहता था कि मंदिर के पुजारी उसके ‘सम्मान’ में मंदिरों की आरती को करें। इसी के बाद कोल्लूर के मंदिरों मे ये रिवाज शुरू हुआ। मेलकोट मंदिर हैदर अली और बेटे टीपू के शासनकाल से हर दिन शाम 7 बजे ‘सलाम आरती (मशाल सलामी)’ आयोजित कर रहा था।
 


कुछ दिन पहले इस सलाम आरती का नाम बदलने की माँग उठी और अब खबर है कि ये नाम बदलकर ‘आरती नमस्कार’ किया जा रहा है। स्कॉलर और कर्नाटक धर्मिका परिषद के सदस्य कशेकोडि सूर्यनारायण भट ने इसका नाम बदलने की मांग की थी। भट ने कहा था सलाम शब्द हमारा नहीं टीपू का दिया हुआ है। इसके इसके बाद केवल मेलकोट में नहीं बल्कि कर्नाटक के सभी मंदिरों में आरती का नाम बदलने का एक आधिकारिक आदेश जारी हो जाएगा।
 


वहीं, कर्नाटक में मुजराई मंत्री शशिकला जोले ने शनिवार को कहा कि सरकार ने इन रीति रिवाजों के नाम बदकर इन्हें सथानीय नाम देने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इन रीति-रिवाजों को बंद नहीं किया जाएगा। बता दें, टीपू सुल्तान को लेकर कर्नाटक में हमेशा ही दो धड़े रहे हैं, एक वर्ग जहां उनको हीरो मानता है तो वहीं दूसरा वर्ग उनकी आलोचना करता है।

यह भी पढ़ें

विदेशी जेलों में बंद है 8000 से भी ज्यादा भारतीय, वापस लाए जाने की चल रही बात

Hindi News / National News / कर्नाटक के मंदिर में नहीं होगी टीपू सुल्तान के दौर से चली आ रही ‘सलाम आरती’, बदला गया 300 साल पुराना नाम

ट्रेंडिंग वीडियो