scriptबेंगलुरु: उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी, देखें वीडियो | karnataka bengaluru fire broke out in udyan express at sangolli rayanna railway station | Patrika News
राष्ट्रीय

बेंगलुरु: उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी, देखें वीडियो

Fire breaks out in Mumbai-Bengaluru Udyan Express: कर्नाटक के बेंगलुरु के संगोल्लि रायाण्ण रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई है। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे यह आग लगी और दो डिब्बों से धुआं निकलने लगा।

Aug 19, 2023 / 10:07 am

Shaitan Prajapat

उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई है

उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई है

Fire breaks out in Mumbai-Bengaluru Udyan Express: कर्नाटक के बेंगलुरु के संगोल्लि रायाण्ण रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई है। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे यह आग लगी और दो डिब्बों से धुआं निकलने लगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस में अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के दो घंटे बाद आग लग गई। केएसआर बेंगलुरु स्टेशन पर अग्निशमन अभियान जारी है और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


हादसे में कोई हताहत नहीं

उद्यान एक्सप्रेस में आग लगने की घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के 2 घंटे बाद हुई है। हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं है। मौके पर पहुंची दमकल टीम और विशेषज्ञ स्थिति का जायजा ले रहे हैं। ट्रेन नंबर 11301, उद्यान एक्सप्रेस सुबह 5:45 बजे संगोल्लि रायाण्ण रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी थी।

दमकल और विशेषज्ञ मौके पर

एएनआई ने दक्षिण-पश्चिम रेलवे के हवाले से कहा कि क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई। यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के दो घंटे बाद हुई। कोई हताहत या घायल नहीं। कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। दमकल और विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बालासोर जैसी घटना को न्योता! रेलवे ट्रैक की सेंसर मशीनों में बड़ी खामियां, इंजीनियरों ने दी चेतावनी

Hindi News / National News / बेंगलुरु: उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो