scriptकर्नाटक के बेलगावी में भीषण हादसा, पेड़ से टकराई गाड़ी, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 16 जख्मी | Karnataka: 6 people died after vehicle rammed into a tree in Chinchanur | Patrika News
राष्ट्रीय

कर्नाटक के बेलगावी में भीषण हादसा, पेड़ से टकराई गाड़ी, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 16 जख्मी

Karnataka Accident at Belagavi: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां बीती रात श्रद्धालुओं को ले जा रही एक गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 16 जख्मी हो गए।
 

Jan 05, 2023 / 11:41 am

Prabhanshu Ranjan

46.jpg

Karnataka: 6 people died after vehicle rammed into a tree in Chinchanur

Karnataka Accident at Belagavi: तेज रफ्तार के कहर ने छह श्रद्धालुओं की जान ले ली। जबकि 16 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर गया। यह भीषण हादसा कर्नाटक के बेलगावी जिले में हुआ। जहां बीती रात श्रद्धालुओं को ले जा रही एक गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 16 जख्मी हो गए। मृतकों की पहचान हनुमव्वा (25), दीपा (31), सविता (17), सुप्रीता (11), इंदिराव्वा (24) और मारुथी (42) के रूप में हुई। मृतक हुलंडा गांव से प्रसिद्ध सौंदत्ती यल्लम्मा मंदिर की ओर जा रहे थे। यह घटना तब हुई जब चालक के नियंत्रण खो देने के बाद एक मोड़ पर बरगद के पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो पलट गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा गुरुवार तड़के बेलगावी जिले के चुनचनुरा गांव के पास हुआ।


तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का कारण हुआ हादसा

मामले की जांच में जुटे स्थानीय पुलिस ने कहा कि तीर्थयात्री मंदिर की ओर जा रहे थे। बीच रास्ते में वे बोलेरो पर बैठ गए। उनके बोलेरो में सवार होने के कुछ ही मिनटों बाद हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही और एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ।


मालवाहक वाहन में सवार थे 23 यात्री


बोलेरो मालवाहक वाहन में 23 यात्री सवार थे। इस घटना में लगभग 16 लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव पाटिल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बारे में जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। जिसके बाद मृतकों के घर कोहराम मचा है।

https://twitter.com/ANI/status/1610863771207237632?ref_src=twsrc%5Etfw


मंत्री ने पांच लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

इधर कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री और जिला प्रभारी गोविंदा काराजोल ने पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की की कामना की। कटकोला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – कुड्डालोर में भीषण हादसा, 6 वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Hindi News / National News / कर्नाटक के बेलगावी में भीषण हादसा, पेड़ से टकराई गाड़ी, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 16 जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो