बस कुछ और घंटे के मुख्यमंत्री हैं नीतीश सरकार
मीडिया से बात करते हुए राजद के प्रवक्ता ने कहा कि अब कुछ ही घंटों में सब पता चल जाएगा, लोकतंत्र की जीत होगी। सभी विधायकों ने बिहार को बचाने का संकल्प लिया है। इसका भविष्य और इसके लिए मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने की जरूरत है। हम कामयाब होंगे, हमें पूरा भरोसा है। सरकार गिरेगी तो नई बनेगी, संख्या किसके पास कहां से आएगा, यह कुछ देर पता चल जाएगा। जदयू-भाजपा के लोग अपने विधायकों को ट्रेस करने में जुटे हैं। उनके विधायकों में खलबली है। इसके पीछे कारण है कि नीतीश सरकार बस कुछ और घंटे के मुख्यमंत्री हैं।
सभी पार्टियों ने जारी किया ह्विप
विधानसभा में बहुमत परिक्षण से पहले बिहार में राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने दावे के बीच लगभग सभी पार्टियों द्वारा ह्विप भी जारी किया जा चुका है। बैठक में दो-तीन विधायकों की अनुपस्थिति पर पार्टियों का दावा है कि उन लोगों ने पहले से नेतृत्व की अनुमति ले रखी थी। बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले महीने एक बार फिर से अपना पाला बदल लिया था।