राष्ट्रीय

J&K: डोडा में आतंकियों से भीषण भुठभेड़, RR, CRPF और SOG ने किए चार आतंकी ढेर, सेना का कैप्टन शहीद

KIA : आतंकरोधी कार्रवाई में भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैन्य अधिकारी कैप्टन दीपक शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने अपनी जगह बदलते हुए एम 4 राइफल सहित भारी मात्रा में गोला बारूद छोड़ दिया है।

डोडाAug 14, 2024 / 03:24 pm

Anand Mani Tripathi

डोडा में हुई आतंकी मुठभेड़ में चार आतंकियों को भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर की एसओजी ने मार गिराया है। अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। इस आतंकरोधी कार्रवाई में भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैन्य अधिकारी कैप्टन दीपक शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने अपनी जगह बदलते हुए एम 4 राइफल सहित भारी मात्रा में गोला बारूद छोड़ दिया है। ऐसी आशंका है कि एक आतंकी घायल होकर आसपास ही दुबका हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी अस्सर में एक नदी के पास छिपे हुए हैं।

Hindi News / National News / J&K: डोडा में आतंकियों से भीषण भुठभेड़, RR, CRPF और SOG ने किए चार आतंकी ढेर, सेना का कैप्टन शहीद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.