scriptचुनाव प्रचार के दौरान BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी, बोले- भाजपा ही दिलाएगी हक | Jharkhand Election BJP Mithun Chakraborty pickpocketed during election campaignBJP leaders stage appealed to return Mithun da purse video viral | Patrika News
राष्ट्रीय

चुनाव प्रचार के दौरान BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी, बोले- भाजपा ही दिलाएगी हक

Jharkhand Elections: एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) प्रचार करने धनबाद पहुंचे जहां मंच पर किसी ने उनकी जेब काट ली और पर्स चोरी कर लिया।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 07:56 pm

Akash Sharma

Mithun Chakraborty

Mithun Chakraborty

Jharkhand Elections: एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) प्रचार करने धनबाद पहुंचे जहां मंच पर किसी ने उनकी जेब काट ली और पर्स चोरी कर लिया। झारखंड मे होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidan Sabha Elections) को लेकर मंगलवार को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके मे भाजपा उमीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन मे एक जनसभा को सम्बोधित करने के पहुंचे थे। चोरी के बाद BJP नेताओं ने मंच से पर्स वापस करने की अपील की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

धुआंधार प्रचार में जुटे मिथुन चक्रवर्ती

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी उम्मीदावरों के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को जहां उन्होंने सिंहभूम में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा के समर्थन में प्रचार किया। मंगलवार को वे BJP उम्मीदवार के लिए प्रचार करने धनबाद पहुंचे थे। गौरतलब है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। कल यानी बुधवार, 13 नंवबर को पहले फेज के लिए वोटिंग होगी, जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा।

Hindi News / National News / चुनाव प्रचार के दौरान BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी, बोले- भाजपा ही दिलाएगी हक

ट्रेंडिंग वीडियो