Jharkhand से जा रही हेमंत सोरेन सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि झारखंड से हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार जा रही है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आ रही है। BJPऔर एनडीए गठबंधन को 51 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि पहले 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे और उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि कौन हमारा नेता होगा।
बहुमत के लिए चाहिए इतनी सीटें
81 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए कम से कम 41 विधायकों का समर्थन चाहिए। प्रदेश में दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी विभिन्न एग्जिट पोलों में एनडीए को बहुमत का अनुमान है। हालांकि 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि राज्य में किस दल को बहुमत मिलेगा और कौन सा दल विपक्ष की भूमिका में रहेगा। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।