scriptJharkhand: झारखंड में मंत्रालय बंटवारे को लेकर यह क्या बोल गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा- सही समय पर… | Jharkhand: Congress state president Keshav Mahato Kamlesh gave a statement regarding the division of ministries in Jharkhand | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand: झारखंड में मंत्रालय बंटवारे को लेकर यह क्या बोल गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा- सही समय पर…

Jharkhand New Cabinet: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंत्रालय बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सब हो जाएगा, सब आलाकमना के संज्ञान में है, सही समय पर आपको जानकारी मिल जाएगी, कोई नाराजगी नहीं है।

रांचीDec 02, 2024 / 07:39 pm

Ashib Khan

Jharkhand: झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सीएम के तौर पर शपथ ले ली है, लेकिन अभी तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ है। इसी बीच झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (Keshav Mahto) ने मंत्रालय बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सब हो जाएगा, सब आलाकमना के संज्ञान में है, सही समय पर आपको जानकारी मिल जाएगी, कोई नाराजगी नहीं है। वहीं झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने भी मंत्रालय बंटवारे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम कहते रहे कि सरकार(कांग्रेस-JMM) पहले से बेहतर जनादेश लाएगी और वह आया। हम मिल बैठकर चर्चा करेंगे और मंत्रालय तय करेंगे। सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों, अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखे और अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करे, उन्हें उनके अधिकार दे।

संभल घटना पर भी बोले मीर

संभल की घटना पर उन्होंने कहा, हमने CWC में यह स्पष्ट किया कि 1991 में संसद द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि ढांचे की स्थिति वैसी ही रहने दी जानी चाहिए जैसी वह है, उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। यह सिर्फ हम ही नहीं बल्कि भाजपा और RSS के लोग भी कह रहे हैं। 

हेमंत सोरेन ने विभागों के सचिवों के साथ की बैठक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में कई विभागों के सचिवों के साथ बैठख की। इस दौरान सीएम ने कई बिंदुओं पर भी चर्चा की। बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा सभी विभाग के सचिवों के साथ हमारी बैठक हुई…हम अलग-अलग समूहों के साथ अलग-अलग चर्चा करेंगे। हम विकास की गति बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे…एक बार सरकार का पूरा गठन हो जाता है तो सभी काम शुरू कर देंगे। हम अधिक से अधिक कार्यों को धरातल पर उतारेंगे।

Hindi News / National News / Jharkhand: झारखंड में मंत्रालय बंटवारे को लेकर यह क्या बोल गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा- सही समय पर…

ट्रेंडिंग वीडियो