scriptJharkhand Ankita Murder: वारदात के बाद पुलिस गिरफ्त में मुस्कुराता नजर आया आरोपी शाहरुख, दूसरा आरोपी छोटू भी हुआ गिरफ्तार | Jharkhand Ankita Murder: Naeem alias Chhotu Khan, second accused in Ankita murder case arrested, Man who set girl on fire in Jharkhand's Dumka seen smiling in police custody | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand Ankita Murder: वारदात के बाद पुलिस गिरफ्त में मुस्कुराता नजर आया आरोपी शाहरुख, दूसरा आरोपी छोटू भी हुआ गिरफ्तार

दुमका की बेटी अंकिता की पेट्रोल छिड़क कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार किया है। इस घटना के मुख्य आरोपी शाहरुख को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी की एक वीडियो काफी वायारल हो रही है जिसमें वो पुलिस की गिरफ्त में होते हुए भी मुस्कुराता दिखाई दे रहा है।

Aug 29, 2022 / 07:22 pm

Archana Keshri

 Naeem alias Chhotu Khan, second accused in Ankita murder case arrested, Man who set girl on fire in Jharkhand's Dumka seen smiling in police custody

Naeem alias Chhotu Khan, second accused in Ankita murder case arrested, Man who set girl on fire in Jharkhand’s Dumka seen smiling in police custody

दुमका पुलिस ने अंकिता हत्याकांड के दूसरे आरोपी छोटू खान को भी गिरफ्तार कर लिया। दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि आरोपी नईम को दुमका कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी शाहरुख हुसैन को गिरफ्तार कर चुकी है। अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले करने के आरोपी शाहरूख की एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें आरोपी शाहरूख मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी के मुस्कुराते हुए इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना कि इसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं हो रहा, इसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
 


अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी शाहरुख के सहयोगी छोटू उर्फ नईम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी छोटू पर आरोप है कि इसी ने हत्यारोपी को पेट्रोल खरीदकर दिया था। एसपी अंबर ने बताया कि जिस पेट्रोल से अंकिता को जलाया था, उसे छोटू ही खरीद कर लाया था। इसी ने शाहरुख को पेट्रोल दिया था। इतना ही नहीं वह शाहरुख के साथ अंकिता के घर भी गया था। यहां शाहरुख ने पेट्रोल अंकिता पर उड़ेलकर आग लगा दी। अंकिता ने अपने बयान में भी छोडू का जिक्र किया था। अंकिता ने अपने बयान में कहा कि शाहरुख जब उसे जलाने आया उस वक्त छोटू भी मौजूद था। छोटू उर्फ नई दुमका शहर के बाईपास रोड का रहने वाला है।
 


झारखंड के दुमका में इकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने अंकिता के पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था। इस वारदात को आरोपी ने एकतरफा प्यार में अंजाम दिया। दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था। वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था। अंकिता जब राजी नहीं हुई तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा।

धमकी देने के बाद 23 अगस्त को सुबह 4 बजे शाहरुख 12वीं की छात्रा अंकिता के घर पहुंच गया और खिड़की से उस पर पेट्रोल फैंक दिया। अंकिता जब तक कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी। घटना में 90 फीसदी झुलसी अंकिता को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, 5 दिन इलाज चलने के बाद अंकिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी शाहरुख मुस्कुराता नजर आया। उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है।
https://twitter.com/hashtag/Smile?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आरोपी शाहरुख को हथकड़ी लगाए जाने और पुलिस वाहन में ले जाने के दौरान बेपरवाही से मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, यहां यूजर्स द्वारा आरोपी की ‘बेशर्म मुस्कान’ को लेकर आलोचना कर रहे हैं।
https://twitter.com/hashtag/JusticeForAnkitaSingh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/JusticeForAnkita?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
 


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मासूम अंकिता की मौत पर अफसोस की जगह मुस्कुराता हुआ नजर आया। वायरल हो रही वीडियो में लोग आरोपी शाहरुख को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आरोपी को अपने किए का पछतावा नहीं हो रहा, तभी वो इस तरह मुस्कुरा रहा है। उसकी बेशर्मी की तस्वीर सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया जिसके बाद दुमका में हालात खराब होने लगे। लोग प्रदर्शन करते हुए सड़को पर उतर आए, जिसके बाद प्रशासन द्वारा शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

ज़िन्दा जलाई गई युवती ने मौत से पहले की थी अपील, कहा- ‘जिस तरह मैं मर रही हूं, उसके साथ भी ऐसा ही हो’

Hindi News / National News / Jharkhand Ankita Murder: वारदात के बाद पुलिस गिरफ्त में मुस्कुराता नजर आया आरोपी शाहरुख, दूसरा आरोपी छोटू भी हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो