scriptJharkhand: कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा देने के लिए ट्रैक पर जमे आंदोलनकारी, शताब्दी पर पथराव, डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द | Jharkhand: Agitators on track to give tribal status to Kudmi caste, stone pelting on Shatabdi | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand: कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा देने के लिए ट्रैक पर जमे आंदोलनकारी, शताब्दी पर पथराव, डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द

Jharkhand News: झारखंड में कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर आज कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। कुड़मी समाज के हजारों लोग अलग-अलग स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर जमे हैं। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। कई ट्रेनों पर पथराव की जानकारी भी सामने आई है।

Sep 20, 2022 / 04:03 pm

Prabhanshu Ranjan

kudumi_protest_jharkhand.jpg

Jharkhand: Agitators on track to give tribal status to Kudmi caste, stone pelting on Shatabdi

Jharkhand News: आदिवासी बाहुल्य झारखंड में कुड़मी समाज के लोग आज अपने आप को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कुड़मी समाज के हजारों लोग मंगलवार सुबह से ही टाटा-हावड़ा रूट में कई स्टेशनों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई हैं। रेलवे को लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि आधा दर्जन ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। इधर हावड़ा से रांची आ रही शताब्दी एक्सप्रेस पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की है।

प्रदर्शन कर रहे लोग झंडे-डंडे के साथ टाटा-हावड़ा रूट पर खेमाशुली, नीमडीह और कौस्तूर स्टेशन पर मंगलवार सुबह पांच बजे से ही जमे हैं। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। आदिवासी कुड़मी समाज नामक संगठन के आह्वान पर झारखंड के डुमरिया, जमशेदपुर, रामगढ़, सिल्ली, मनोहरपुर, चक्रधरपुर एवं पटमदा समेत कई जगहों से बड़ी संख्या में लोग रविवार शाम से ही इन स्टेशनों के पास जमा होने लगे थे। समाज के पूर्वी सिंहभूमि जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो ने कहा है कि कुड़मी समाज के लोगों को आदिवासी की मान्यता से दूर रखकर उनके वाजिब हक से वंचित रखा गया है।

https://twitter.com/hashtag/Kudumi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


इस विरोध-प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें रद्द की गई है। जिनमें 12814-12813 टाटा-हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस, 18183 टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस, 13511- 13512 टाटा-आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस, 08160 – 08159 टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमो, 18116 – 18115 चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर, 08014 – 08013 चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर स्पेशल, 08174 – 08173 टाटा-असानसोल टाटा, 12021 – 12022 हावड़ा-बड़बील-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22861 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 18019 झाड़ग्राम – धनबाद मेमू, 18020 धनबाद – झाड़ग्राम मेमू, 08642 बरकाकाना- आद्रा स्पेशल, 08641 आद्रा – बरकाकाना मेमू पैसेंज, 03597 रांची – आसनसोल स्पेशल , 03598 आसनसोल – रांची मेमू पैसेंजर और 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।


इसके अलावा 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 12809 मुंबई-हावड़ा मेल को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है। साथ ही आंदोलनकारियों ने खेमाशुली के पास राजमार्ग संख्या छह पर भी जाम लगा दिया। इससे खड़गपुर-जमशेदपुर राजमार्ग पर भी वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया।

यह भी पढ़ें – नगर निगम के सामने कुर्मी समाज के लोगो ने किया प्रदर्शन


टाटा-हावड़ा रूट पर दर्जनों ट्रेनों जहां-तहां रुकी हुई हैं, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनें रदद् होने या रूट बदले जाने से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केंद्र पर यात्रियों ने हंगामा किया। ट्रेन रद होने के बाद जिन यात्रियों ने काउंटर टिकट लिया था, वे टिकट रद कराने के लिए जूझते रहे।


कुड़मी महतो भारत की एक जनजाति है जो झारखंड, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल राज्य में पाए जाते हैं। इन्हें कुरमी महतो, महतो, कुड़मी महन्ता, मोहन्त, महन्त आदि नामों से भी जाना जाता है। ये भारत वर्ष में पाई जाने वाले कुर्मी से पूर्णत भिन्न है। वर्तमान समय में कुड़मी महतो जाति झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में वर्गीकृत किया गया है। लेकिन इस समाज की मांग है कि इन्हें आदिवासी (SC) का दर्जा दिया जाए।

Hindi News / National News / Jharkhand: कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा देने के लिए ट्रैक पर जमे आंदोलनकारी, शताब्दी पर पथराव, डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो