उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश थी और इसी कारण हम विधानसभा चुनाव में केवल 43 सीटें जीतें, लेकिन अब हम सतर्क हैं। 2020 के चुनाव में एक मॉडल चिराग पासवान के नाम से सामने आया, जबकि दूसरा अभी बन रहा है।”
RCP सिंह के इस्तीफे के बाद गरजे अजय आलोक, कहा – ‘ये नीतीश कुमार नहीं, बल्कि नाश कुमार है बिहार के CM’
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा, “JDU को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की क्या जरूरत है? 2019 में ही, आम सहमति पर पहुंचने के बाद, सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि हम केंद्र सरकार में शामिल नहीं होंगे और हम इसको लेकर अडिग हैं। ये केवल नीतीश कुमार की छवि खराब करने की साजिश थी।”इससे पहले जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने कहा था कि ‘इस पार्टी में कुछ बचा नहीं है। JDU एक डूबता जहाज है। हमसे चिढ़ने वालों हमसे निपटो, सभी विकल्प खुले हैं। मुझेपर अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए गए हैं जो केवल मुझे बदनाम करने की एक एक कोशिश है।’