scriptVideo: पाकिस्तान से शादी रचाने भारत आई जवारिया खानम, वाघा बॉर्डर से की इंट्री | Javeria Khanum from Karachi has come to India to marry an Indian youth | Patrika News
राष्ट्रीय

Video: पाकिस्तान से शादी रचाने भारत आई जवारिया खानम, वाघा बॉर्डर से की इंट्री

Javeria khanum: पाकिस्तान के कराची की रहने वाली जवारिया खानम नाम की एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचाने भारत आई है।

Dec 05, 2023 / 02:35 pm

Shivam Shukla

Javeria Khanum from Karachi

समीर के पिता ने कही ये बात


समीर खान के पिता यूसुफजई ने बताया कि जवारिया आज वाघा बॉर्डर रास्ते भारत में प्रवेश कर गई है, उसको रिसिव करने के बाद हम श्री गुरु राम दास इटरनेशनल एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। कुछ ही दिनों में समीर और जावेरिया खानम की शादी हो जाएगी। जिसके बाद जावेरिया लंबे समय के लिए वीजा विस्तार के लिए अप्लाई करेगी।

दो बार रिजेक्ट हुआ था वीजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवारिया के मंगेदर समीर खान ने बताया कि भारत सरकार ने जवारिया के वीजा आवेदन को दो बार रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद वो एक सामजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मकबूल की मदद से वीजा लेने में कामयाब रहे। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में मकबूल अहमद ने उनकी बहुत मदद की और उनके प्रयासों से भारत सरकार ने जवारिया के वीजा पर मुहर लगाई। उन्होेंने आगे कहा कि वीजा देने के लिए भारत सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद।

Hindi News / National News / Video: पाकिस्तान से शादी रचाने भारत आई जवारिया खानम, वाघा बॉर्डर से की इंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो