सज्जाद गनी लोन 964 मत, CPI-M 3654 मतों से आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पांच राउंड की गिनती के बाद जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से 964 वादों के अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं, मतगणना के 21वें राउंड के बाद सीपीआई (एम) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से 3654 मतों के अंतर बढ़त बना ली है। अल्ताफ बुखारी 3490 वोट से पीछे
जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 13 में से 6 राउंड की गिनती के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी चन्नपोरा निर्वाचन क्षेत्र से 3,490 मतों के अंतर से पीछे है।
उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दोनों सीटों पर आगे
पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती पीछे चल रही हैं। विधानसभा क्षेत्रों के नए परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में 90 सीटें हैं, जिनमें से नौ एसटी और सात एससी सीटें हैं। सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे जारी है।
873 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), भाजपा, कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अपनी पार्टी, सीपीआई (एम), अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) और निर्दलीय उम्मीदवारों के वरिष्ठ नेताओं सहित 873 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. पोल ने संवाददाताओं को बताया था कि वोटों की गिनती के लिए जम्मू-कश्मीर में 28 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।