जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शनिवार को भारतीय सुरक्षाबलों का पाकिस्तानी घुसपैठियों से आमना-सामना हो गया। इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बाकी डरकर वापस भाग गए। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हथियारों के साथ एक आतंकी का शव बरामद किया गया है।
बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, कुपवाड़ा में मारा गया विदेशी आतंकी
खबरों के अनुसार, आतंकियों का एक समूह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में था। LoC पर वे घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे, तभी भारतीय जवानों को उनकी हरकत को भाप लिया और भारतीय जवानों ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। घुसपैठियों ने जवानों की बात को अनसुना कर दिया गया। इसके बाद जवाबी कार्रवाही में जवानों ने गोलीबारी। इसमें एक घुसपैठिया मारा गया। सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन भी किया जा रहा है।