scriptJammu-Kashmir: राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया मार गिराया | jammu kashmir rajouri infiltration attempt failed security forces killed one terrorist | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। सेना के जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी।

Nov 19, 2022 / 02:40 pm

Shaitan Prajapat

Jammu-Kashmir

Jammu-Kashmir

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ कर रहे एक आतंकवादी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद कुछ आतंकी डरकर वापस भागने में सफल हो गए। इस घटना के बाद सेना का सर्च अभियान चल रहा है। बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तानी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह सीमा पार से आतंकी गतविधियों को अंजाम देने की कोशिश में जुटा है। पाकिस्तान को हर भारतीय सेना के आगे घुटने टेकने पड़ते है।


जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शनिवार को भारतीय सुरक्षाबलों का पाकिस्तानी घुसपैठियों से आमना-सामना हो गया। इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बाकी डरकर वापस भाग गए। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हथियारों के साथ एक आतंकी का शव बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें

बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, कुपवाड़ा में मारा गया विदेशी आतंकी





खबरों के अनुसार, आतंकियों का एक समूह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में था। LoC पर वे घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे, तभी भारतीय जवानों को उनकी हरकत को भाप लिया और भारतीय जवानों ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। घुसपैठियों ने जवानों की बात को अनसुना कर दिया गया। इसके बाद जवाबी कार्रवाही में जवानों ने गोलीबारी। इसमें एक घुसपैठिया मारा गया। सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन भी किया जा रहा है।

Hindi News / National News / Jammu-Kashmir: राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया मार गिराया

ट्रेंडिंग वीडियो