कश्मीर के मौजूदा हालात पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पुलिस और एजेंसियों को समझना होगा कि लोगों की हत्याएं किस तरीके से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने अपनी रणनीति बदली है, ऐसे में इनके काम के तरीके को समझना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ेँः
Jammu Kashmir: शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, मजदूरों की हत्या में थे शामिल जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। टारगेट किलिंग हो या फिर सेना के जवानों पर हमले आतंकी संगठनों के काम का तरीका बदला है। आईएसआईएस की सरपरस्ती में नए आतंकी संगठन इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घाटी में आतंकियों की इस बदली रणनीति को लेकर ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का बयान सामने आया है।
आजाद ने कहा कि पिछले 30 वर्षों के दौरान आतंकियों ने आतंकवाद फैलाने और लोगों को मारने के लिए अलग रणनीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस व अन्य एजेंसियां इसे नहीं समझती, इस पर काबू पाना मुश्किल होगा। एक-दो आतंकियों को पकड़कर इनके तरीके को समझना होगा।
यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir: महाजन, खत्री व सिखों को मिला कृषि भूमि खरीदने-बेचने का अधिकार, जानिए कितने लाख लोगों को होगा फायदा बिना देरी किया जाना चाहिए ये कामआजाद ने कहा कि इन आतंकियों को पकड़ना होगा ताकि सुरक्षाबलों को कोई समाधान मिल सके। ये जितना जल्दी हो उतना जल्दी किया जाना चाहिए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आम नागरिकों की हत्या हुई है। खास तौर पर बाहर से कश्मीर में काम करने आए लोगों को निशाना बनाया गया है। दहशत के चलते अब ऐसे लोग कश्मीर छोड़कर जा रहे हैं।