scriptJammu Kashmir Election Result: ‘उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू कश्मीर के नए सीएम’, नतीजों पर बोले फारूक अब्दुल्ला | Jammu Kashmir Election Result: 'Omar Abdullah will be the CM of Jammu Kashmir for the entire tenure', Farooq Abdullah said on the results. | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu Kashmir Election Result: ‘उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू कश्मीर के नए सीएम’, नतीजों पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त मिलती नजर आ रही हैं। NC नेता Farooq Abdullah ने कहा- जम्मू कश्मीर में अगला सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे।

श्रीनगरOct 08, 2024 / 02:30 pm

Ashib Khan

Farooq Abdullah

Farooq Abdullah

Jammu Kashmir Election Result: जम्मू कश्मीर विधासनभा चुनावों (Jammu Kashmir Election Result) के रुझानों में कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को बढ़त मिलती नजर आ रही है। 90 विधानसभा सीटों में से Congress और NC के गठबंधन को 51 सीटों पर बढ़त मिली हुई है वहीं BJP 28 सीटों पर आगे चल रही है। जम्मू कश्मीर में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बड़ा बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) होंगे। 
दो सीटों से चुनाव लड़े थें उमर अब्दुल्ला
बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला दो सीटों से चुनाव लड़े थें। उन्होंने बडगाम और गांदरबल सीट से नामांकन भरा था। बडगाम सीट से वह चुनाव जीत गए हैं जबकि गांदरबल सीट पर वह आगे चल रहे हैं। 
तीन चरणों में हुई वोटिंग

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग हुई थी। दरअसल, 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में वोटिंग हुई थी। इस बार 63.88 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए थे। 

Hindi News / National News / Jammu Kashmir Election Result: ‘उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू कश्मीर के नए सीएम’, नतीजों पर बोले फारूक अब्दुल्ला

ट्रेंडिंग वीडियो