दाचीगाम जंगल में एक आतंकी को मार गिराया
आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। खुछ को गिरा हुआ देखकर आतंकी घबरा गए और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से मुठभेड चल रही है।
मुठभेड़ जारी
इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों ने दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में सीएएसओ (घेराबंदी और तलाशी अभियान) शुरू किया है। ऑपरेशन चल रहा है।
आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज
बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इससे बौखलाए आतंकी सेना के जवानों के साथ आम नागरिकों को निशाना बना रहे है। आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को आतंकवादियों ने गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक बुनियादी ढांचा परियोजना कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमला कर दिया था। इस दौरान सात लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 24 अक्टूबर को बारामूला जिले में सेना के वाहन पर हमला कर आतंकवादियों ने सेना के तीन जवानों और दो नागरिक की हत्या कर दी थी।