तलाशी अभियान जारी – जम्मू के एडीजीपी जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि, राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित 3 घरों में गोलीबारी की घटना हुई है। 2 आतंकियों ने 3 घरों को निशाना बनाया था। इसमें 4 लोगों की मृत्यु हुई है। 5 लोग घायल हैं, उनकी स्थिति स्थिर है। तलाश अभियान जारी है। पुलिस, CRPF, आर्मी के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
शरीर पर गोलियों के कई निशान – चिकित्सा अधीक्षक राजौरी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद ने बताया कि, राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना हुई है। इसमें 3 लोगों की जान गई है, 7 घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज किया जा रहा है। पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। डॉ महमूद ने कहा कि, घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान हैं।
सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका नए साल के पहले दिन आंतकवादी के हमले की दूसरी घटना श्रीनगर में हुई। जहां आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका, यह ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया। जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, हबक निवासी समीर अहमद मल्ला विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कायरतापूर्ण कार्य – विकार रसूल वानी जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक दलों ने आतंकवादी हमले की निंदा की है। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने ट्वीट किया, मैं धनगरी, राजौरी में क्रूर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें 3 नागरिक मारे गए हैं। यह कायरतापूर्ण कार्य है। पीड़ितों के परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
आतंकी हमले की कड़ी निंदा – गुलाम नबी आजाद डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट में लिखा कि, मैं धंगरी, राजौरी में क्रूर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें 3 नागरिक मारे गए हैं। यह कायरतापूर्ण कार्य है। पीड़ितों के परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
घटना बेहद निंदनीय – जुल्फकार अली अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फकार अली ने कहा, घटना बेहद निंदनीय है। इससे पता चलता है कि शांति के दुश्मन जिले में सांप्रदायिक सद्भाव और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के लिए बेताब हैं।