scriptकेंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों कहा- देशभर में घुसपैठियों का आंकड़ा बताना संभव नहीं, जानिए कितने लोगों को मिली नागरिकता | It is impossible to collect data of illegal immigrants living in country, Government told Supreme Court | Patrika News
राष्ट्रीय

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों कहा- देशभर में घुसपैठियों का आंकड़ा बताना संभव नहीं, जानिए कितने लोगों को मिली नागरिकता

केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घुसपैठ रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा था। इस पर केंद्र ने कहा कि अवैध प्रवासियों का पता लगाना और उन्हें उनके देश भेजना एक जटिल प्रक्रिया है।

Dec 13, 2023 / 08:50 am

Shaitan Prajapat

illegal_immigrants98.jpg

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे अवैध प्रवासियों के आंकड़े जुटाना संभव नहीं है क्योंकि अवैध प्रवासी बिना दस्तावेज के गुप-चुप तरीके से देश में दाखिल होते हैं। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को नागरिकता कानून की धारा 6ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 17 याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल कर आंकड़े जुटाने में असमर्थता जताई। नागरिकता कानून की धारा 6ए असम में अवैध प्रवासियों से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया।


अब तक 17,861 लोगों को दी गई नागरिकता

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष केंद्र सरकार ने बताया कि इस प्रावधान के तहत अब तक 17,861 लोगों को नागरिकता दी गई है। विदेशी ट्रिब्यूनल के आदेशों के तहत साल 1966-1971 के बीच 32,381 लोगों की बतौर विदेशी पहचान की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिसंबर को केंद्र सरकार ने पूछा था कि देश में 1 जनवरी, 1966 से लेकर 25 मार्च, 1971 तक कितने बांग्लादेशी नागरिकों को असम में भारतीय नागरिकता दी गई।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा

सरकार से अवैध घुसपैठ रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी पूछा था। इस पर केंद्र सरकार ने कहा कि अवैध प्रवासियों का पता लगाना, उन्हें हिरासत में लेना और उन्हें उनके देश भेजना एक जटिल प्रक्रिया है। ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे अवैध प्रवासियों के आंकड़ा जुटाना संभव नहीं है। सरकार ने कहा कि सीमा पर पेट्रोलिंग और अन्य तरीकों से घुसपैठ को रोकने की कोशिशें जारी हैं। इसके साथ ही सीमा पर फेंसिंग भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार का मेगा प्लान, जानिए आर्टिकल-370 हटने के बाद कितना बदला धरती का स्वर्ग



कोर्ट को यह भी बताया


– 14,346 विदेशियों को 2017 से 2022 के बीच उनके देश वापस भेजा गया।
– 100 विदेशी ट्रिब्युनल असम में काम कर रहे हैं।
– 3.34 लाख से मामले 31 अक्टूबर, 2023 तक निस्तारित किए।
– 97,714 मामले 31 अक्टूबर तक विदेशी ट्रिब्युनल में लंंबित है।
– 8,461 मामले फॉरेन ट्रिब्युनल के आदेश से संबंधित गुवाहाटी हाईकोर्ट में लंबित हैं।

यह भी पढ़ें

एनसीडी में एफडी से ज्यादा ब्याज, निवेश से पहले जानें क्‍या हैं इसके जोखिम और फायदे



Hindi News / National News / केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों कहा- देशभर में घुसपैठियों का आंकड़ा बताना संभव नहीं, जानिए कितने लोगों को मिली नागरिकता

ट्रेंडिंग वीडियो