scriptहमास के हमले पर क्या बोले पीएम मोदी, दुनिया के नेताओं ने इजरायल को लेकर क्या कहा? | Israel Palestine conflict Hamas Attacked Mossad Started Operation Iron Swords, What PM Modi Said | Patrika News
राष्ट्रीय

हमास के हमले पर क्या बोले पीएम मोदी, दुनिया के नेताओं ने इजरायल को लेकर क्या कहा?

Israel Palestine conflict : इसराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद दुनिया भर के कई देश अपना विरोध जता रहे हैं।

Oct 07, 2023 / 06:29 pm

Anand Mani Tripathi

israel_palestine_conflict.png

Israel Palestine conflict : इसराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद दुनिया भर के कई देश अपना विरोध जता रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इजरायल पर आतंकी हमले से स्तब्ध हैं। मारे गए निर्दोष नागरिकों और उनके परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदना और दुआएं हैं। आतंक के खिलाफ संकट की घड़ी में में हम इजरायल के साथ हैं।

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1710614655620534296?ref_src=twsrc%5Etfw


आतंकी हमलों की कड़ी निंदा

हमास के आतंकी हमले को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि वह हमले के पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ खड़े हैं और वह इजरायल को अपना पूरा समर्थन देता हूं।

https://twitter.com/EmmanuelMacron/status/1710601963375603781?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/vonderleyen/status/1710568998197178680?ref_src=twsrc%5Etfw


आतंक का सबसे घिनौना रूप

यूरोपीय कमिशन की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस हमले को आतंक का सबसे घिनौना रूप बताया है। जर्मन विदेश मंत्री ने कहा है कि मासूम नागरिकों के ख़िलाफ़ हिंसा और रॉकेट हमलों को तुरंत रोका जाना चाहिए। अमरीका ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और दोनों ही पक्षों से जवाबी कार्रवाई से परहेज करने की अपील की है। रूसी उपविदेश मंत्री ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हैं।

 

 

1f2ea48d-3559-42af-9b61-80177a635cf0.jpg

 

ईरान ने हमास के साथ

ईरान सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली ख़ामेनेई के सलाहकार रहीम सफवी ने फ़लीस्तीनी लड़ाकों के हमले का समर्थन किया है। उन्होंने हमास आतंकियों को मुबारकबाद भी दी है। यह भी कहा है कि यरूशलम और फ़लीस्तीन की आज़ादी मिलने तक वह हमास के आतंयिकों के साथ हैं।

https://twitter.com/erbmjha/status/1710613232195682480?ref_src=twsrc%5Etfw
कतर ने कहा इजरायल जिम्मेंदार

हमास के आतंकी हमले को लेकर कतर ने कहा है कि इसका जिम्मेंदार इजरायल है। इसके साथ ही एक पूरा नोट भी जारी किया है।

https://twitter.com/RajaMuneeb/status/1710625372348576116?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News/ National News / हमास के हमले पर क्या बोले पीएम मोदी, दुनिया के नेताओं ने इजरायल को लेकर क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो