scriptInsurance Policy: एक ही बीमा कंपनी बेचेगी सभी तरह की पॉलिसी, बीमा कानून में बड़ा संशोधन! | Insurance companies able to sell all types policies health accidental car motor modi government Amendment rules law | Patrika News
राष्ट्रीय

Insurance Policy: एक ही बीमा कंपनी बेचेगी सभी तरह की पॉलिसी, बीमा कानून में बड़ा संशोधन!

Insurance Policy: केंद्र सरकार की तैयारी बीमा कानून में संशोधन करने की है। इस संभावित संशोधन के तहत बीमा कंपनियों को सभी तरह की बीमा पॉलिसी को बेचने की इजाजत दी जाएगी।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 09:48 am

Akash Sharma

Insurance

Insurance Policy Rules In India

Amendment In Insurance law Policy: केंद्र सरकार की तैयारी बीमा कानून में संशोधन करने की है। इस संभावित संशोधन के तहत बीमा कंपनियों को सभी तरह की बीमा पॉलिसी को बेचने की इजाजत दी जाएगी। अभी तक जीवन बीमा कंपनी सिर्फ जीवन बीमा (Jeevan Beema Policy) से जुड़ी पॉलिसी भी बेच सकती हैं। जनरल इंश्योरेंस कंपनियां स्वास्थ्य, मोटर, दुर्घटना जैसी बीमा पॉलिसी को बेच सकती हैं। बीमा अधिनियम के प्रावधान के हिसाब से एक कंपनी उसी श्रेणी में बीमा उत्पाद बेचने का काम कर सकती है, जिसमें उसने इंश्योरेंस रेगुलेटरी ऐंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (IRDAI) के तहत पंजीकरण कराया है। अब सरकार का मानना है कि बीमा पॉलिसी बिक्री के लिए कोई श्रेणी नहीं होनी चाहिए। एक कंपनी को सभी श्रेणी में पॉलिसी बेचने की अनुमति होना चाहिए।
General Insurance
General Insurance

सभी के लिए बीमा का लक्ष्य

केंद्र सरकार ने वर्ष 2047 में देश में सभी के लिए बीमा का लक्ष्य रखा है। ऐसे में सरकार मान कर चल रही है कि बीमा क्षेत्र में बड़े बदलाव की जरूरत है, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़े और लोगों को आसानी से रियायती दरों पर बीमा कवर मिल सके। इसलिए बीमा कानून में कई तरह के संशोधन से जुड़े प्रस्ताव हैं। इस बदलाव को लेकर वित्त मंत्रालय के स्तर पर तैयारी चल रही है। कानून में संशोधन को लेकर जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक होनी है, जिसमें सचिव वित्तीय सेवाएं और इरडा के अधिकारी शामिल होंगे। संशोधन से जुड़ा मसौदा तैयार कर लिया गया है, जिसे अब अधिकारियों की ओर से सरकार के शीर्ष अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया जाना है।

Hindi News / National News / Insurance Policy: एक ही बीमा कंपनी बेचेगी सभी तरह की पॉलिसी, बीमा कानून में बड़ा संशोधन!

ट्रेंडिंग वीडियो