सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
यात्री की शिकायत इंडिगो ने ना तो माफी मांगी और ना ही कोई कार्रवाई का आश्वास दिया। यात्री ने बताया कि उन्होंने माफी मांगने के लिए एयरलाइंस से संपर्क किया। लेकिन इंडिगो ने कथित तौर पर कहा कि उनकी शिकायत योग्य नहीं है क्योंकि उन्होंने उड़ान के बाद सैंडविच खाया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर इसकी फोटो शेेयर कर सलाह मांगी कि इंडिगो के साथ समस्या का समाधान कैसे किया जाए।
फ्लाइट में परोसेे गए सैंडविच में मिला स्क्रू
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, हाल ही में 01/02/24 को बेंगलुरु से चेन्नई तक इंडिगो यात्रा करते समय मेरे सैंडविच में एक स्क्रू आ गया। जब मैंने एयरलाइन से माफी मांगने का आग्रह किया तो जवाब आया कि इसे उड़ान के बाद खाया था। उन्होंने आधे खाए गए सैंडविच की तस्वीरें भी साझा कीं, जो एक रैप के अंदर था जिस पर इंडिगो का लोगो था। इसके बाद कई रेडिट यूजर्स ने उनसे एयरलाइन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया, जबकि कुछ ने उनसे इस बारे में एफएसएसएआई से शिकायत करने को कहा।