इस तरह करनी होगी ई-टिकट बुक
आइआरसीटीसी जल्द ही इस सिस्टम को लागू करने की तैयारी में है। ई-टिकट बुकिंग करते समय वेबसाइट पर आईपे आइकॉन पर क्लिक करना होगा। यहां पर नया पेज खुलेगा जहां ऑटोपे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आइआरसीटीसी मुद्रा वॉवेट, नेट बैकिंग के विकल्प मौजूद होंगे। इसमें रेल यात्री को ऑटोपे विकल्प को चुनाना होगा। ऑटोपे विकल्प के भीतर यात्री को यूपीआइ, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। तकनीकी खराबी से यदि टिकट बुकिंग रद्द होने पर पैसा कटता है तो कुछ घंटों में खाते में पैसा वापस आ जाएगा।
ऑटोपे ऐसे करेगा काम
आइआरसीटीसी ऑटोपे के जरिए जब आप टिकट बुक करेंगे तो उसी समय तुरंत पेमेंट की जरूरत नहीं होगी। जितनी राशि का टिकट होगा, उतना पैसा आपके अकाउंट से ब्लॉक हो जाएगा लेकिन पैसा कटेगा नहीं। अगर टिकट कंफर्म होता है तो ही पैसा कटेगा। अगर टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो पैसे अकाउंट में अपने आप वापस आ जाएंगे।