scriptIndian Railways ने आज 211 ट्रेनें की कैंसिल, यात्रा से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट | Indian Railways IRCTC Cancelled 211 Trains On June 4 Check List Before Travelling | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Railways ने आज 211 ट्रेनें की कैंसिल, यात्रा से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

अलग-अलग कारणों से रोजाना भारतीय रेलवे कई ट्रेनों को रद्द, टायवर्ट या फिर रिशेड्यूल करता है। ऐसे में आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए है कि आप ट्रेवलिंग से पहले भारतीय रेलवे की ओर से रद्द, डायवर्ट या फिर रिशेड्यूल की गई ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें।

Jun 04, 2022 / 12:41 pm

धीरज शर्मा

Indian Railways IRCTC Cancelled 211 Trains On June 4 Check List Before Travelling

Indian Railways IRCTC Cancelled 211 Trains On June 4 Check List Before Travelling

समर वेकेशन शुरू होते ही देशभर में बड़ी संख्या में लोग यात्राओं पर निकल पड़ते हैं। कोई घूमने तो कोई अपनों से मिलने के लिए एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करता है। लेकिन अलग-अलग कारणों को चलते भारतीय रेलवे की ओर से रोजाना कई ट्रेनों को या तो कैंसिल या फिर डायवर्ट या रिशेड्यूल किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर यात्रा पर निकलने ही वाले हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप ट्रेवलिंग से पहले इन ट्रेनों को पूरी लिस्ट चेक कर लें, ताकि आपकी यात्रा में किसी भी तरह की कोई परेशानी या अड़चन ना आए।
भारतीय रेलवे को देश के आम लोगों के जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा माना जाता है। ट्रेन की यात्रा सुगम और सुविधाजनक होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग रेल के सफर को ही प्राथमिकता देते हैं।

हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से ट्रेवल करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं। लेकिन रोजाना भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। इसके पीछे अलग-अलग कारण होते हैं।

यह भी पढ़ें – Indian Railways ने रद्द की 187 ट्रेनें, 10 के रूट किए डायवर्ट, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

कई बार ट्रेनों के रद्द करने के पीछे खराब मौसम कारण होता है। बारिश, आंधी, तूफान आदि की वजह से भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है।

वहीं कानून व्यवस्था के चलते भी कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है। उसके समय में बदलाव भी किया जाता है। इसके साथ ही रेल की पटरियों के मरम्मत की वजह से भी कई बार ट्रेन को रद्द करने का फैसला लिया जाता है।

4 जून को 211 ट्रेनें हुईं कैंसिल
भारतीय रेलवे की ओर से 4 जून 2022 को 211 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। सभी ट्रेनों को कैंसिल करने की एक वजह नहीं है। अलग-अलग कारणों से इन्हें रद्द किया गया है। इसके अलावा रेलवे की ओर से कुल 14 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है। यही नहीं करीब 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

ऐसे में अगर आप शनिवार को ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो आप 4 जून को कैंसिल, डायरवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें। इससे आप बाद में रेलवे स्टेशन जाकर वापस लौटने की परेशानी नहीं होगी।

ऐसे चेक करें पूरी लिस्ट
– रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें
– यहां पर आपको Exceptional Trains विकल्प दिखेगा
– इस ऑप्शन का चयन करें
– अब कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें

अगर इनमें से किसी भी लिस्ट में आपकी ट्रेन संख्या आती है तो आप उक्त लिस्ट के मुताबिक अपनी यात्रा को लेकर निर्णय लें। अगर इनमें से किसी भी लिस्ट में आपकी ट्रेन संख्या नहीं है तो आप बेजिझक अपने समयनुसार यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – रेलवे ने दी चेतावनी, अब ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने पर देना पड़ेगा भारी जुर्माना

Hindi News / National News / Indian Railways ने आज 211 ट्रेनें की कैंसिल, यात्रा से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो