scriptIndian Railways: द‍िल्‍ली-जयपुर की जनता खुशी से झूमी, अगले हफ्ते से इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन | Indian Railways Delhi Jaipur Vande Bharat Express train will run next week people danced with joy | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Railways: द‍िल्‍ली-जयपुर की जनता खुशी से झूमी, अगले हफ्ते से इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Vande Bharat Exp मौजूद वक्त देश में 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। रेलवे अब एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है। संभावना है कि, इस हफ्ते उत्तर पश्‍च‍िम रेलवे नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली – जयपुर रूट पर चलाएगा।

Mar 18, 2023 / 05:12 pm

Sanjay Kumar Srivastava

vande_bharat_express.jpg

Indian Railways: द‍िल्‍ली-जयपुर की जनता खुशी से झूमी, अगले हफ्ते से इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Delhi-Jaipur Vande Bharat Exp दिल्ली – जयपुर के बीच उत्तर पश्‍च‍िम रेलवे एक नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन मार्च 2023 के तीसरे हफ्ते में शुरू करने जा रही है। इस नई ट्रेन का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। द‍िल्‍ली और जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से दोनों शहरों के बीच के सफर में कम समय लगेगा। अभी तो दिल्ली से जयपुर तक जाने में करीब 6 घंटे लग जाते हैं। पर जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो जाएगी तो यह दूरी करीब 3 घंटे में पूरी होने की संभावना है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, द‍िल्‍ली और जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 मार्च के बाद किसी भी डेट को चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि, सरकार 2024 तक 67 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन करेगी।
यह हो सकता है किराया

उत्तर पश्‍च‍िम रेलवे की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत को दिल्ली- जयपुर रूट पर चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चेयर कार का किराया 850 से 950 रुपए, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600 से 1700 रुपए के बीच हो सकता है। पर अभी किराया फाइनल नहीं है। मौजूदा वक्त में वंदे भारत कई रूट पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है।
द‍िल्‍ली और जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का क्या हो सकता है टाइम टेबल

जयपुर से सुबह 8 बजे होगी रवाना।
10.50 मिनट पर रेवाड़ी।
12.5 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।
शाम 6.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी
7.45 मिनट पर रेवाड़ी।
रात 10.35 मिनट पर जयपुर।
स्‍लीपर वंदे भारत की रफ्तार 220 किमी प्रति घंटा

भारतीय रेलवे ट्रेन ऑन-डिमांड वाई-फाई कनेक्शन विकल्प प्रदान करती है। सूचना और मनोरंजन के लिए इन ट्रेनों में 32 इंच की स्क्रीन भी हैं। आने वाले समय में स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी ट्रैक पर दौड़ेंगी। इन ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 220 किमी प्रति घंटा तक की होगी।

Hindi News / National News / Indian Railways: द‍िल्‍ली-जयपुर की जनता खुशी से झूमी, अगले हफ्ते से इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो