अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव से करीब पांच टन ड्रग की एक बड़ी खेप पकड़ी है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह भारतीय तटरक्षक बल द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप होने की संभावना है।
संदिग्ध व्यक्तियों की जांच जारी
बरामद खेप और नाव से जुड़े सभी संदिग्ध व्यक्तियों और विवरणों की जांच जारी है। यह सफलता तस्करी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है। समुद्री सुरक्षा और ड्रग्स के खिलाफ भारतीय तटरक्षक बल की चौकसी को और मजबूत करती है। इस अभियान के बाद तटरक्षक बल और अन्य संबंधित एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क पर और भी आक्रामक कार्रवाई कर सकती हैं।