scriptवायुसेना को मिली अस्त्र मिसाइल, दुश्मन का पीछा कर करेगी तबाह | Indian Air Force Got First Batch BVR Astra Weapon System Developed By DRDO Know Range Speed And Firepower | Patrika News
राष्ट्रीय

वायुसेना को मिली अस्त्र मिसाइल, दुश्मन का पीछा कर करेगी तबाह

BVR Astra Weapon System : भारतीय वायु सेना को पहली स्वदेशी अस्त्र मिसाइल रविवार को मिल गई है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Jan 14, 2024 / 06:59 pm

Anand Mani Tripathi

indian_air_force_got_first_batch_bvr_astra_weapon_system_developed_by_drdo_know_range_speed_and_firepower_.png

BVR Astra Weapon System : भारतीय वायु सेना को पहली स्वदेशी अस्त्र मिसाइल रविवार को मिल गई। यह हवा से हवा में ही दागी जाने वाली मिसाइल है। इस मिसाइल को वियांड विजुअल रेंज दागा जाता है। यानी जहां से पायलट देख नहीं सकता है, वहां भी यह मिसाइल सटीक हमलाकर तबाही मचा देती है। पिछले साल ही तेजस लड़ाकू विमान से मिसाइल टेस्ट किया गया था।

डीआरडीओ की इस अस्त्र मिसाइल को सुखोई-30 एमकेआई, मिग 29 और तेजस लड़ाकू विमान में लगाया जा सकता है। इसे तेजस एमके2, एएमसीए और टेडबीएफ लड़ाकू विमान में भी लगाने की तैयारी है। वायुसेना पहले ही इस मिसाइल पर भरोसा जता चुकी है। यह मिसाइल दागने के बाद दुश्मन के हमले से बचने का समय देती है। इसे सैन्य भाषा में स्टैंड ऑफ रेंज कहा जाता है।

 

indian_air_force_got_bvr_astra_weapon_system_developed_by_drdo_know_range_speed_and_firepower_.png

ये है मिसाइल की खासियत…
इसमें ऑप्टिकल प्रॉक्सीमिटी फ्यूज लगा है।
यही फ्यूज लक्ष्य पर पूरी नजर रखता है।
इस मिसाइल का वजन 154 किलोग्राम है।
इस मिसाइल की लंबाई 12.6 फीट है।
इस मिसाइल में कोई भी विस्फोटक लगा सकते है।
यह अपने साथ 15 किलोग्राम तक हथियार ले जा सकती है।
इस मिसाइल की रेंज 160 किलोमीटर है।
इस मिसाइल की रेंज 350 किलोमीटर तक बढ़ाने की तैयारी है।
यह 66 हजार फीट की ऊंचाई तक जाती है।
यह यह 5556.6 किलोमीटर की रफ्तार से दुश्मन का पीछा करती है।
सबसे खास बात यह है कि इसका टारगेट हवा में ही बदला जा सकता है।

Hindi News / National News / वायुसेना को मिली अस्त्र मिसाइल, दुश्मन का पीछा कर करेगी तबाह

ट्रेंडिंग वीडियो