scriptManipur Violence: आज पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद, कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात | india team of 20 opposition mps visit violence hit areas of manipur on 29 and 30 july KUKI Metai community | Patrika News
राष्ट्रीय

Manipur Violence: आज पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद, कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात

Manipur Violence: विपक्षी दलों के 20 सांसदों की एक टीम 29-30 जुलाई को हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करेगी। इस दौरान ये सभी सांसद हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे।
 

Jul 29, 2023 / 07:40 am

Paritosh Shahi

कल पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद,  कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात

कल पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद, कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात

manipur violence मणिपुर में लगभग पिछले तीन महीने से जारी हिंसा को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। इस विषय पर लोकसभा में व्यापक चर्चा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस मामले पर सदन में बयान देने की मांग सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों की ओर से की जा रही है। अब मणिपुर के दौरे पर विपक्षी दलों (I.N.D.I.A) के सांसद जाने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी दलों के 20 सांसद मणिपुर का दौरा 29-30 जुलाई को करेंगे इस दौरान सभी सांसद हिंसाग्रस्त इलाकों में जाएंगे और पीड़ितों का हालचाल जानेंगे।


पूरी तैयारी के साथ जा रहे सांसद

विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को हर तरफ से घेरने की कोशिश कर रही है। इस बाबत INDIA की लगभग सभी पार्टियां एक सुर में आवाज उठा रही है। जो सांसद कल मणिपुर जा रहे हैं उनमें अधिरंजन चौधरी, गौरव गोगोई, जयंत चौधरी , मनोज झा , ललन सिंह , सुष्मिता देव , अरविंद सावंत , महुआ मांझी , सुशील गुप्ता, महुआ मोईत्रा समेत अन्य सांसद शामिल हैं। ये सभी सांसद कल कुकी और मेतैई दोनों समुदाय के लोगों से बात कर राज्य में शांति स्थापित करने के लिए अपील कर सकते हैं।

बड़ी संख्या में विपक्षी पार्टियों के सांसद कल मणिपुर आ रहे हैं इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस किया जा रहा है, गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। विपक्षी सांसदों का यह दौरा अच्छे से हो जाए इस बात का दारोमदार राज्य की बिरेन सिंह के प्रशासन के जिम्मे है। ऐसे में एहतियातन हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।

https://youtu.be/8Tv5unnylGw


लोकतंत्र का अपमान कर रहे पीएम- खरगे

इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि पीएम यहां आएं और इस मुद्दे पर अपना बयान दें। लेकिन वे राजस्थान और गुजरात में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वो राजस्थान और गुजरात जा सकते हैं तो क्या सदन में आधे घंटे के लिए आकर मणिपुर मामले पर बयान नहीं दे सकते हैं। लोकतंत्र में उनकी कोई रूची नहीं है। कोई विश्वास नहीं है। वे संसद का अपमान कर रहे हैं। वे लोकतंत्र की रक्षा नहीं करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

दरिंदगी की शिकार हुई महिला के पति बोले- मैंने देश बचाया लेकिन पत्नी की इज्जत नहीं बचा सका


19 जुलाई को उबल पड़ा पूरा देश

मणिपुर में कुकी और मेतैई समुदाय के बीच जारी हिंसा के बीच 19 जुलाई की शाम को एक वीभत्स घटना का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें दरिंदो की एक भीड़ द्वारा दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराया जा रहा था। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता था की दोनों महिलाएं कितनी असहाय थीं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया पूरा देश गुस्से से उबल पड़ा। हर जगह इन दरिंदों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी। जिसके बाद इस केस को CBI को सौंपने का फैसला लिया गया ताकि जल्द से जल्द सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़ें

मणिपुर हिंसा मामले में जांच तेज, वायरल वीडियो केस में सामने आई ये बात


पूरा मामला जानिए

बता दें कि, अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद पहली बार 3 मई को झड़पें हुई थीं। मेइती समुदाय मणिपुर की आबादी का लगभग 53 प्रतिशत हैं और ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं। जनजातीय नागा और कुकी जनसंख्या का 40 प्रतिशत हिस्सा हैं और पहाड़ी जिलों में निवास करते हैं। राज्य में शांति बहाल करने के लिए करीब 35,000 सेना और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है।

लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है, जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक इस हिंसा में 145 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 3500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। केंद्र की मोदी और राज्य की बिरेन सरकार अब तक इस मसले पर पूरी तरह विफल दिखी है।

यह भी पढ़ें

वीडियो वायरल होने के बाद मिजोरम में दहशत, सरकार कर सकती है एयरलिफ्ट

Hindi News / National News / Manipur Violence: आज पीड़ितों से मिलेंगे I.N.D.I.A के ये 20 सांसद, कुकी-मैतेई समुदाय से भी करेंगे मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो