देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि 18-25 साल से कम आयु के लोगों ने भारत के राजनीतिक इतिहास को नहीं देखा है। उन्हें पिछली सरकारों में हुए भ्रष्टाचार और गलत कामों के बारे में पता नहीं है। इसलिए उन्हें जागरूक करने और उन्हें भाजपा के सुशासन के बारे में बताने की जरूरत है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी, भाजपा जोड़ो अभियान चालाएगी, जिसमें सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा है कि हम लोगों को संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है। वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का काम भाजपा को करना है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी को बताया है कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें बड़े पैमाने पर सदस्यता होती है। लोकतांत्रिक प्रकिया से यहां सभी का चयन होता है, लेकिन हम इन सदस्यों का सम्मेलन नहीं करते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को कहा है कि जो हमारे प्राथमिक सदस्य हैं उनका एक सम्मेलन करें और यह सम्मेलन हर जिले में करें।