scriptभारत के पास दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना, भूटान के पास सबसे छोटी, जानिए अन्य देशों का हाल | India has fourth strongest army in the world Bhutan has the smallest know ranking | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना, भूटान के पास सबसे छोटी, जानिए अन्य देशों का हाल

हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास वैश्विक स्तर पर चौथी सबसे मजबूत सेना है।

Jan 17, 2024 / 12:19 pm

Paritosh Shahi

indian_army.jpg

ग्लोबल फायरपावर की द्वारा जारी 2024 की सैन्य शक्ति रैंकिंग के अनुसार, भारत के पास वैश्विक स्तर पर चौथी सबसे मजबूत सेना है। भारत से पहले तीन स्थान पर अमरीका, रूस और चीन हैं। रैंकिंग में हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को नौवें नंबर पर रखा गया है, जबकि भूटान के पास दुनिया की सबसे कम शक्तिशाली सेना है। रैंकिंग जारी करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर 145 विभिन्न देशों की रक्षा संबंधी जानकारी पर नज़र रखता है।

 

कई मानकों का रखा जाता ध्यान

इन देशों की सैन्य शक्तियों की रैंकिंग करते समय, यह लगभग 60 कारकों को ध्यान में रखता है, जिसमें सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, वित्तीय स्थिरता, भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध संसाधन शामिल हैं। ये कारक मिलकर पॉवरइंडेक्स स्कोर निर्धारित करते हैं, जहां कम स्कोर मजबूत सैन्य क्षमताओं का संकेत देते हैं।

ग्लोबल फायरपावर सैन्य ताकत रिपोर्ट यह भी जांच करती है कि प्रत्येक देश की रैंकिंग एक वर्ष से अगले वर्ष तक कैसे बदल गई है। रैंकिंग में दक्षिण कोरिया पांचवें नंबर पर, ब्रिटेन छठे नंबर पर और जापान सातवें नंबर पर है। तुर्की, पाकिस्तान और इटली क्रमशः आठवें, नौवें और 10वें स्थान पर रहे।

सबसे शक्तिशाली सेनाओं वाले टॉप 8 देश

1. यू.एस

2. रूस

3. चीन

4. भारत

5. दक्षिण कोरिया

6. यूनाइटेड किंगडम

7. जापान

8. तुर्किये

9. पाकिस्तान

10. इटली

 

Hindi News / National News / भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना, भूटान के पास सबसे छोटी, जानिए अन्य देशों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो