scriptIndependence Day: DRDO ने 34 साल पहले किया था आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए भारतीय मिसाइल की 10 विशेषताएं | Independence Day DRDO Akash-NG missile Know Range, Speed, Price, Cost, Accuracy, ballistic or cruise | Patrika News
राष्ट्रीय

Independence Day: DRDO ने 34 साल पहले किया था आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए भारतीय मिसाइल की 10 विशेषताएं

Akash Missile : मार्च में एक सफल परीक्षण के दौरान, चीन और पाकिस्तान में खलबली मच गई। सेना की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया। सेना ने इस वीडियो को शेयर कर बताया था कि यह मिसाइल एक बार में चार टारगेट को ध्वस्त कर सकता है।

नई दिल्लीAug 15, 2024 / 11:25 am

Anand Mani Tripathi

15 अगस्त 1990 को देश स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा था। दूसरी तरफ, इसी दिन भारत ने आकाश मिसाइल की सफल लॉन्चिंग कर दुनिया को यह बता दिया था कि आने वाला समय उनका है। भारतीय सेना में शामिल इस मिसाइल आकाश के आने से सेना की ताकत में काफी इजाफा हुआ है। साल दर साल इस मिसाइल को अपग्रेड किया गया, जिसने इसे दुनिया का सबसे ताकतवर मिसाइल बना दिया है। आज भारत आत्मनिर्भर अभियान के तहत कई मिसाइल का निर्माण कर दुनिया में अपनी धाक जमा रहा है। आकाश मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।
यूं तो आकाश मिसाइल को समय-समय पर अपडेट किया गया, साथ ही उसका परीक्षण भी किया गया। लेकिन, मार्च में हुए एक सफल परीक्षण के दौरान, चीन और पाकिस्तान में खलबली मच गई। सेना की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया। सेना ने इस वीडियो को शेयर कर बताया था कि यह मिसाइल एक बार में चार टारगेट को ध्वस्त कर सकता है। इस मिसाइल की खास बात यह है कि हवा में यह 25 किलोमीटर की रेंज तक निशाना लगा सकता है। इससे सेना की ताकत बढ़ी है।

ये है विशेषताएं…

  1. एक साथ चार लक्ष्य पर निशाना
  2. एक मिसाइल के तीन वैरिएंट
  3. आकाश एमके- जिसकी रेंज 30 किलोमीटर है
  4. आकाश एमके-2 जिसकी रेंज 40 किलोमीटर है
  5. तीसरा आकाश-एनजी, इसकी रेंज 80 किलोमीटर है।
  6. आकाश एनर्जी 25 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर ध्वस्त कर सकता है।
  7. इसकी लंबाई 5.78 मीटर है
  8. सितंबर 2012 में किया गया था पहला उत्पादन
  9. 1990 में किया गया था पहला परीक्षण
  10. 2.8 से 3.5 मैक की सुपरसोनिक गति से उड़ सकता है
  11. भारतीय वायु सेना और भारतीय थलसेना करती हैं इस्तेमाल

Hindi News / National News / Independence Day: DRDO ने 34 साल पहले किया था आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए भारतीय मिसाइल की 10 विशेषताएं

ट्रेंडिंग वीडियो