‘विकसित भारत 2047’ महज शब्द नहीं हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ महज शब्द नहीं हैं और ये 140 करोड़ लोगों के संकल्प और सपनों का प्रतिबिंब हैं। उन्होंने कहा, लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं, जिसमें राष्ट्र निर्माण केंद्र, बीज पूंजी बनाना शामिल है।
हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने औपनिवेशिक शासन को जड़ से उखाड़ फेंका
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को जड़ से उखाड़ फेंका। उन्होंने कहा, आज हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक साथ एक दिशा में आगे बढ़ें, तो हम 2047 तक रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को पार करके ‘विकसित भारत’ बन सकते हैं।
आज का दिन अनगिनत ‘आज़ादी के दीवाने’ को श्रद्धांजलि देने का दिन है
पीएम मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आज का दिन अनगिनत ‘आज़ादी के दीवाने’ को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। यह देश उनका ऋणी है।
पीएम मोदी ने किया महात्मा गांधी को नमन
लाल किले पर तिरंगा फहराने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया। इसके बाद पीएम मोदी लाल किले के लिए रवाना हो गए हैं।