scriptIndependence Day 2021: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से सुनाई ये खास कविता | Independence Day 2021: PM Modi Recited This Poem During His Speech On Red Fort | Patrika News
राष्ट्रीय

Independence Day 2021: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से सुनाई ये खास कविता

Independence Day 2021: 15 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) के प्राचीर से आठवीं बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की।

Aug 15, 2021 / 04:31 pm

Anil Kumar

PM narendra Modi.png

Independence Day 2021: PM Modi Recited This Poem During His Speech On Red Fort

नई दिल्‍ली। पूरा देश हर्षोल्लास के साथ आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Independence Day) मना रहा है। इस खास मौके पर आज (रविवार) 15 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) के प्राचीर से आठवीं बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की। लड़कियों के लिए आर्मी स्कूल में पढ़ाई की घोषणा हो या फिर युवाओं के लिए रोजगार की बात।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने देश के वीर सपूतों और आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीरों को याद किया। इसके अलावा कोरोना महामारी के इस कठिन समय में साहस व धैर्यपूर्वक लोगों की मदद करने व इस संकट से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिकों, डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी आदि की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें
-

Independence Day 2021: पीएम मोदी ने इस बार पहना केसरिया साफा, देखिए 2014 से अब तक का लुक

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक कविता सुनाई। देशभक्ति से संबंधित इस कविता ने हर किसी के अंदर एक उत्साह और जोश भर दिया।

https://twitter.com/hashtag/IndiaIndependenceDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम ने देशवासियों को दी बधाई

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष मौके पर देशवासियों को बधाई दी। लाल किले के प्राचीर पर ध्वजारोहण करने से पहले उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद! #IndiaIndependenceDay’

पीएम ने सुनाई ये खास कविता

यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है
असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है
तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो
यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है
कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको, कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,
तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ
सामर्थ्य को अपने पहचानो, कर्तव्य को अपने सब जानो
भारत का ये अनमोल समय है, यही समय है, सही समय है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83f8ul

Hindi News / National News / Independence Day 2021: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से सुनाई ये खास कविता

ट्रेंडिंग वीडियो