अपने भाषण में पीएम मोदी ने देश के वीर सपूतों और आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीरों को याद किया। इसके अलावा कोरोना महामारी के इस कठिन समय में साहस व धैर्यपूर्वक लोगों की मदद करने व इस संकट से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिकों, डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी आदि की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया।
Independence Day 2021: पीएम मोदी ने इस बार पहना केसरिया साफा, देखिए 2014 से अब तक का लुक
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक कविता सुनाई। देशभक्ति से संबंधित इस कविता ने हर किसी के अंदर एक उत्साह और जोश भर दिया।
पीएम ने देशवासियों को दी बधाई
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष मौके पर देशवासियों को बधाई दी। लाल किले के प्राचीर पर ध्वजारोहण करने से पहले उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद! #IndiaIndependenceDay’
पीएम ने सुनाई ये खास कविता
यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है
असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है
तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो
यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है
कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको, कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,
तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ
सामर्थ्य को अपने पहचानो, कर्तव्य को अपने सब जानो
भारत का ये अनमोल समय है, यही समय है, सही समय है।